
पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड है राम गोपाल वर्मा की 'रंगीला' का नया वर्जन 'ब्यूटीफुल' , वीडियो हुआ वायरल
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ( ram gopal varma ) की सुपरहिट फिल्म रंगीला ( rangeela ) आज भी लोगों के जहन में बसी हुई हैं। इंडस्ट्री के टॅाप स्टार्स आमिर खान ( Aamir khan ) और उर्मिला मातोंडकर ( urmila matondkar ) की इस फिल्म का एक- एक सीन लोगों के दिलों में बसा है।
'रंगीला' फिल्म ने उर्मिला के इमेज मेकओवर में बड़ी भूमिका अदा की थी और एक्ट्रेस रातों-रात ग्लैमरस एक्ट्रेस बन गई थीं।
अब राम गोपाल वर्मा इस फिल्म का नया वर्जन लेकर आ रहे हैं। जी हां, इस नई फिल्म को An Ode To Rangeela कहा जा रहा है। इस मूवी का नाम है- 'ब्यूटीफुल' ( beautiful ) । फिल्म का निर्देशन अगस्त्य मंजू ने किया है। खास बात इस फिल्म के टीजर वीडियो में राम गोपाल वर्मा प्रोडक्शन की जगह अ राम गोपाल वर्मा ड्रीम लिखा गया है।
हाल में राम गोपाल वर्मा ने फिल्म का फर्स्ट लुक वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर जानकारी दे रही हैं। इस फिल्म में लीड स्टार के तौर पर पार्थ सूरी और नैना गांगुली समंदर के किनारे बेहद रोमांटिक अंदाज नजर आ रहे हैं। रामू ने ट्वीट में बताया है कि फिल्म का टीजर 9 अक्टूबर को सुबह 9 बजे आएगा।
Published on:
07 Oct 2019 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
