
बॉलीवुड के बडे़-बड़े सितारे पहुंचे अयोध्या
Ram Mandir Pran Pratishtha in Ayodhya: आखिरकार 22 जनवरी वो एतिहासिक पल आ ही गया, आज प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह होने वाला है। इस पल का गवाह बनने के लिए सेलेब्स अयोध्या नगरी पहुंच चुके हैं आईये जानते हैं बॉलीवुड के सेकौन-कौन सितारे इस समारोह में शामिल होंगे...
ये बड़े-बड़े सितारे पहुंचे अयोध्या
500 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अयोध्या में आज रामलला पधारने वाले हैं। हर कोई राममय हो चुका है। ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी इस समारोह के लिए पूरी तरह एक्साइटेड हैं। ये सितारे मुंबई या चेन्नई से अयोध्या पहुंच गए हैं। माथे पर लाल बिंदी, झूमके और येलो साड़ी में कैटरीना बेहद खूबसबूरत लग रही थीं वहीं व्हाइट कलर के कुर्ता-पायजामा में विक्की भी खूब जज रहे थे दोनों राम मंदिर के लिए निकल गए हैं। नीली साड़ी पहने पति रणबीर के साथ आलिया भी अयोध्या के भव्य समारोह में शामिल होंगी।
जैकी श्रॉफ से लेकर अनुपम खेर हर कोई दिखा भक्ति में लीन
हर बार की तरह इस बार भी पौधा लिए जैकी श्रॉफ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। रणदीप हुड्डा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉर्ट किया गया, वह व्हाइट टी शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहने अपनी पत्नी लिन के साथ इस इवेंट के लिए रवाना हो गए हैं। साथ ही अनुपम खेर भी सभी राम भक्तों के साथ अयोध्या पहुंच गए हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वहां से वीडियो पोस्ट किया है इसमें श्रद्धालुओं से भरा एक हवाई जहाज अयोध्या जा रहा है और साथ में लिखा मैं सभी राम भक्तों के साथ अयोध्या पहुंच गया हूं।
अमिताभ बच्चन बेटे संग पहुंचे अयोध्या
वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी सफेद कुर्ता पैयजामा पहने अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी नजर आए। वहीं, सिंगर शंकर महादेवन और अनु मलिक को भी लखनऊ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उनका कहना है, मैं और मेरी पत्नी बहुत धन्य महसूस करते हैं कि हम इसका हिस्सा हैं।
Published on:
22 Jan 2024 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
