
Director Harish Shah passes away
बॉलीवुड पिछले 4 महीनों से एक के बाद कई बड़े झटको से उभर नहीं पाई है। कोरोना काल में कई दिग्गज इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। कैंसर जैसी भंयकर बीमारी कई दिग्गजों की जिंदगी छीन ली हैं। पहले अभिनेता इरफान खान ( Irrfan Khan ) फिर ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) और अब निर्माता-निर्देशक हरीश शाह ( Director Harish Shah ) का कैंसर के चलते निधन हो गया। आज सुबह छह बजे हरीश शाह ने अंतिम सांस ली। वो लंबे से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।
हरीश शाह की गिनती बॉलीवुड के चुनिंदा बड़े निर्माताओं में होती थी। उनकी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'काला सोना', 'मेरे जीवन साथी', 'राम तेरे कितने नाम', 'धन दौलत', 'जलजला', 'जाल-द ट्रैप सहित अन्य कई हिट फिल्में की थी।'
हरीश शाह ने कैंसर पर आधारित फिल्म 'व्हाय मी' प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म ने प्रेसिडेंट अवॉर्ड जीता था। बता दें कि वो पिछले चालीस सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय थे।
Published on:
07 Jul 2020 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
