मुंबई। फिल्मों के प्रशंसक अपने पसंदीदा कलाकारों की एक झलक पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, फिल्म 'रमन राघव' के सेट पर, जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में लोग फिल्म के सेट के आसपास पहुंच गए। लोग फिल्म की शूटिंग देखने के लिए उत्सुक थे, इसलिए उन्हें जहां जगह मिली। वे पेड़ों पर और घरों की छतों पर चढ़ गए। बता दें कि 'रमन राघव' एक थ्रिलर फिल्म है। इसका निर्देशन अनुराग कश्यप कर रहे हैं। यह 24 जून 2016 को रिलीज होगी।