
नई दिल्ली | लॉकडाउन के बीच आ रही रामानंद सागर की रामायण (Ramayan) में मंथरा (Manthara) के किरदार से तो हर कोई परीचित है। लेकिन क्या आप इस रोल को प्ले करने वाली एक्ट्रेस ललिता पवार की जि़ंदगी के बारे में जानते हैं। ललिता पवार (Lalita Pawar) ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। बाद में उन्होंने एक फिल्म में बिकिनी पहनकर सनसनी मचा दी थी। वो अपनी अच्छी पहचान बना रही थी लेकिन एक दिन उनके साथ एक ऐसा हादसा हो गया जिसने ललिता की पूरी जिंदगी बदल दी। एक थप्पड़ ने ललिता का पूरा चेहरा बिगाड़ दिया था जिसके बाद उनका करियर मानों खत्म होने की कगार पर आ गया।
कैसे हुआ था हादसा?
ललिता पवार ने फिल्म राजा हरिश्चंद्र से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था। उस दौरान ब्लैक एंड वाइट फिल्म हुआ करती थी, इसे silent era कहा जाता है। ललिता की पहली बोलती हुई फिल्म 1935 में 'हिम्मत-ए-मर्दा' आई थी। इस फिल्म में ललिता ने बिकिनी पहनी थी जो उस दौर में बहुत बड़ी बात थी। ललिता अपने करियर में बुलंदियों की तरफ बढ़ रही थी कि एक दिन फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ हादसा हो गया।
1942 में वो फिल्म 'जंग-ए-आजादी' की शूटिंग कर रही थीं, उसके एक सीन में उस दौर के अभिनेता भगवान दादा को ललिता को थप्पड़ मारना था। ये थप्पड़ इतना तेज था कि ललिता जमीन पर गिर गईं, उन्हें डॉक्टर को दिखाया गया। ललिता ठीक हो भी जाती लेकिन डॉक्टर ने उन्हें जो दवाई दी वो गलत थी जिसके चलते उनके शरीर का दाहिना भाग लकवे का शिकार हो गया और उनकी दाहिनी आंख भी सिकुड़ गई।
जाना जाता है।
निगेटिव किरदारों से बनाई पहचान
ललिता पवार ने इस हादसे के बाद भी हार नहीं मानी उन्होंने अपने उसी चेहरे के साथ वापसी की। हालांकि एक सिकुड़ी हुई आंख के कारण उन्हें लीड रोल नहीं मिल पाए, इसके बाद उन्होंने ज्यादातर निगेटिव रोल ही प्ले किए। जिसमें से एक सबसे चर्चित किरदार मंथरा का रहा। आज ललिता को उनके निगेटिव रोल्स की वजह से ही
Updated on:
13 Apr 2020 07:52 pm
Published on:
11 Apr 2020 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
