31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामायण सीरियल में सीता का किरदार निभा पॉपुलर हुई दीपिका को मिली बड़ी फिल्म, वीडियो-फोटोज हुए वायरल

रामायण सीरियल ( Ramayana Serial ) में सीता ( Sita ) का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ( Deepika Chikhalia ) को 'दीनदयाल एक युग पुरुष' (Deendayal - Ek Yug purush ) में अहम रोल मिला है। इस बायोपिक में दीपिका पदमा सिंह के किरदार में नजर आएंगी। इस मूवी का ट्रेलर सामने आ चुका है।

2 min read
Google source verification
रामायण सीरीयल में सीता का किरदार निभा पॉपुलर हुई दीपिका को मिली बड़ी फिल्म, वीडियो-फोटोज हुए वायरल

रामायण सीरीयल में सीता का किरदार निभा पॉपुलर हुई दीपिका को मिली बड़ी फिल्म, वीडियो-फोटोज हुए वायरल

मुंबई। देश के सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में से एक रामानंद सागर की 'रामायण' ( Ramayana Serial ) में सीता ( Sita ) का रोल निभाकर पॉपुलर हुई एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ( Deepika Chikhalia ) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अब दीपिका को एक बड़ी फिल्म में काम करने का मौका मिला है। ये मूवी नवंबर में रिलीज होगी।

रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका एक जमाने में आदर और सम्मान के साथ लिया जाने वाला नाम था। वजह थी उनका सीता का किरदार निभाना। इस रोल के चलते उनकी घर-घर में पूजा की जाने लगी। लोग उन्हें देवी के रूप में देखने लगे। इसी तरह इस सीरियल में राम बने अरुण गोविल को भी आशातीत लोकप्रियता मिली।

अब दीपिका को 'दीनदयाल एक युग पुरुष' ( Deendayal - Ek Yug purush ) में अहम रोल मिला है। जनसंघ के अध्यक्ष रहे पंंडित दीन दयाल उपाध्याय पर के जीवन पर आधारित इस बायोपिक में दीपिका पदमा सिंह के किरदार में नजर आएंगी। इस मूवी का ट्रेलर सामने आ चुका है। मूवी की रिलीज डेट 15 नवंबर है। इससे पहले दीपिका ने पिछले साल गुजराती मूवी 'नटसम्राट' में काम किया था।

'दीनदयाल एक युग पुरुष' में दीपिका के अलावा इमरान हसनी, अनीता राज, अभय शुक्ला, शिप्रा रस्तोगी, निखिल पिताले, अदिशा उपाध्याय जैसे कलाकारों ने काम किया है।