script‘रेस 3’ फ्लॉप होने के बाद भी बनेगा चौथा पार्ट, स्टारकास्ट को लेकर निर्माता ने कही ये बड़ी बात! | Ramesh Taurani wants to make fourth part of race | Patrika News
बॉलीवुड

‘रेस 3’ फ्लॉप होने के बाद भी बनेगा चौथा पार्ट, स्टारकास्ट को लेकर निर्माता ने कही ये बड़ी बात!

सलमान इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ को लेकर चर्चा में हैं। वह इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।

Sep 08, 2018 / 05:05 pm

Preeti Khushwaha

salman

salman

बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता कुमार तौरानी ने रेस का चौथा संस्करण भी बनाने का फैसला किया है। कुमार तौरानी ने हाल ही में सलमान खान को लेकर ‘रेस 3’ बनायी थी। हालांकि ये फिल्म ‘रेस’ की पिछली सीरीज की तरह बॉक्स आॅफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बावजूद तौरानी इसे बड़ी फिल्म मानते हुए इसकी चौथी सीरीज को बनाना चाहते हैं।

सलमान को लेकर तौरानी ने कही ये बात:
कुमार तौरानी ने कहा, ‘फिल्म ‘रेस 3′ में सलमान खान और बड़े कद के कई और कलाकार होने के चलते लोगों की अपेक्षाएं यह थी कि यह फिल्म 350 करोड़ से अधिक का व्यापार करेगी, जो गलत है। हमने जो पैसा लगाया था उससे अधिक कमाया है, तो हमें लगता है कि यह फिल्म सुपरहिट है।’

salman

अब्बास मस्तान से हमारा कोई विवाद नहीं:
कुमार तौरानी ने कहा, ‘फिल्म ‘रेस 3’ को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया था। इस बार की कहानी ही ऐसी थी जिसमें रेमो फिट बैठते थे। इससे पहले के दोनों भाग अब्बास मस्तान ने निर्देशित किए थे। इस बार उनकी जगह रेमो के आने से लोगों को ऐसा लगा कि मेरे और अब्बास के बीच मनमुटाव है। लेकिन उनसे हमारा कोई विवाद नहीं हैं। जब ‘रेस 4′ शुरू होगी तो हम अब्बास मस्तान और सलमान खान दोनों को ऑन बोर्ड लाने की कोशिश करेंगे, लेकिन अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता।’

salman

गौरतलब है कि सलमान इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ को लेकर चर्चा में हैं। वह इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ काम कर रही हैं। कैटरीना से पहले इस फिल्म में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा काम करने जा रही थीं लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। इस फिल्म में कैटरीना के अलावा दिशा पटानी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

Home / Entertainment / Bollywood / ‘रेस 3’ फ्लॉप होने के बाद भी बनेगा चौथा पार्ट, स्टारकास्ट को लेकर निर्माता ने कही ये बड़ी बात!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो