25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बिग बॅास 12’ में आया बड़ा बदलाव, अब 10:30 बजे नहीं आएगा शो!

आपको बता दें, इस बार के सीजन में एक बड़ा बदलाव किया गया है। पर इस खबर को सुनकर आप निराश नहीं खुश हो जाएंगे।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 08, 2018

salman khan bigg boss 12 this season time change know all updates

salman khan bigg boss 12 this season time change know all updates

बॅालीवुड स्टार सलमान खान जल्द ही टीवी का मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॅास 12' लेकर हाजिर हो रहे हैं। शो से जुड़ी लगातार अपडेट्स सामने आ रही हैं। अबतक शो की प्रेस कॅान्फ्‌रेंस हो चुकी है और कई प्रोमो भी जारी किए जा चुके हैं। पर हाल में 'बिग बॅास' से जुड़ी एक खास खबर सामने आई है। आपको बता दें, इस बार के सीजन में एक बड़ा बदलाव किया गया है। पर इस खबर को सुनकर आप निराश नहीं खुश हो जाएंगे।

सलमान खान का पॉपुलर शो 'बिग बॅास12' अगले हफ्ते से शुरु होने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि अब से 'बिग बॉस' वीकडेज में रात 9 बजे आएगा, जबकि पहले ये रात 10.30 बजे आता था। इस बारे में खुद कलर्स चैनल सीईओ राज नायक ने जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि,' इंडिया के सबसे बड़े रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का ये सीजन रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा।'

'बिग बॉस' के इस सीजन में 6 जोड़े भाग ले रहे हैं, जो एक घर में 100 दिनों तक रहेंगे। हाल में शो से जुड़ी बातचीत के दौरान सलमान ने बताया,' शो में मजेदार जोड़ियां आएंगी और इससे भी मजेदार हमारी क्रिएटिव टीम के लोग हैं, जो कोशिश करेंगे कि जोड़ों का अलगाव हो। इसलिए जोड़ियां कितनी भी योजना बनाएं या खुसर-फुसर करें, उनके पास हर समय माइक्रोफोन भी रहेगा। सब कुछ सुना जा सकता है। वहां 24 घंटे कैमरे चलते हैं और उन पर निगरानी रखने वाले लोग तीन शिफ्टों में काम करते हैं।'

इसके अलावा अगर सलमान के कॅरियर की बात करें तो इन दिनों एक्टर फिल्म 'भारत' की शूटिंग में जुटे हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ मुख्य किरदार निभाती दिखाई देंगी। बता दें 'बिग बॉस 12' 16 सितंबर से 'कलर्स' चैनल पर शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: शाहिद के बेटे जैन की पहली तस्वीर आई सामने, मां मीरा की गोद में दिखे अंगड़ाई लेते...

ये भी पढ़ें: अमिताभ संग शूटिंग के दौरान आमिर का होता था बुरा हाल, एक्टर ने बताई शूटिंग के दौरान की ये खास बात...