
क्या अपनी एक्स गर्लफ्रेंड Deepika Padukone और Katrina Kaif को भी अपनी बैचलर पार्ट में बुलाएंगे Ranbir Kapoor? देखें पूरी लिस्ट
बॉलीवुड की गलियों में इस समय सबसे ज्यादा अगर किसी की शादी की चर्चा और इंतजार हो रहा है तो वो कपल है रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt). खबरों की माने तो दोनों अब जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इन दिनों हर जगह बस उन्हीं की शादी का हॉट टॉपिक सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि, दोनों की शादी की डेट अभी कंफर्म नहीं हो पाई है, लेकिन खबर है कि अप्रेल के दूसरे हफ्ते में दोनों सात फेरे ले सकते हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि दोनों की शादी कपूर परिवार के पुष्तैनी घर में होगी.
इसी बीच खबर ये भी आ रही है कि रणबीर कपूर जल्द एक धमाकेदार बैचलर पार्टी देने वाले हैं और जैसे ही ये खबर लोगों के बीच वायरल हुई उनके फैंस के बीच इस बात बुदबुदाहट भी शुरू हो गई कि उनकी पार्टी में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को बुला सकते हैं. इसके साथ ही उनकी एक पुरानी बात भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें रणबीर ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में कहा था कि उनकी बैचलर पार्टी में शाहरुख खान, सैफ अली खान और आदित्य रॉय कपूर जरूर शामिल होंगे.
दरअसल, करण जौहर ने उनसे पुछा था कि 'वो तीन लोग कौन हैं जो उनकी स्टैग पार्टी में शामिल होंगे?', जिसके जवाब में उन्होंने इन तीनों स्टार्स का नाम लिया था. असल में रणबीर अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर और अयान मुखर्जी के काफी करीबी दोस्त माने जाते हैं, तो इसलिए उनकी पार्टी में इन तीनों स्टार्स का शामिल होना तो बनता है. बता दें कि इन दिनों रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव रंजन' की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं. इसके बाद वो कुछ दिन का ब्रेक लेकर फिर से 22 अप्रेल से फिल्म 'एनिमल' की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे.
अंदाजा लगाया जा रहा है कि यही वो समय होगा जब रणबीर और आलिया की शादी की सभी रस्में को पूरा किया जाएगा. इसके अलावा इन दिनों आलिया भी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग को पोस्टपोन कर दिया है. बता दें कि इसके अलावा दोनों की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी साथ नजर आने वाले हैं. दोनों की साथ में पहली ये फिल्म होगी. इस फिल्म में इनके साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन अक्किनेनी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म 5 भाषाओं हिंदी, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल में 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी.
Updated on:
06 Apr 2022 12:10 pm
Published on:
06 Apr 2022 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
