10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रणबीर- आलिया ने किया ‘जमाल कुडू’ पर डांस, सिर पर गिलास रख किया किस, वीडियो वायरल

Filmfare Award 2024: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पूरे फिल्मफेयर अवॉर्ड को शानदार बना दिया। रणबीर ने सर पर गिलास रख पत्नी आलिया के साथ शानदार डांस किया।

less than 1 minute read
Google source verification
ranbir_kapoor_alia_bhatt_dance_with_glass_on_head_song_jamal_kudu_filmfare_award_2024.jpg

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने किया जमाल कुडू गाने पर डांस

Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Dance: बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट को फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। कपल अवॉर्ड शो को शानदार तरीके से इंजॉय कर रहे हैं। फिल्मफेयर के दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें रणबीर कपूर ने सिर पर एक गिलास रखा हुआ है और वह डांस करते-करते आलिया को किस कर रहे हैं...

रणबीर बने जमाल कुडू (Ranbir Kapoor Dance Jamal Kudu Song)
69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सभी फिल्मी सितारे पहुंचे। ऐसे में हर किसी की नजर सिर्फ रणबीर-आलिया पर रही। रणबीर ने अपनी ही हिट फिल्म एनिमल (Animal) के पॉपुलर सॉन्ग जमान कुडू (Jamal Kudu) पर डांस किया और उन्होंने सिर पर बॉबी देओल की तरह ही गिलास रख पत्नी के साथ ठुमके लगाए। इसी बीच दोनों कपल का बॉन्ड शानदार दिखा। वहीं, रणबीर ने डांस करते-करते पत्नी आलिया को किस कर लिया। जो दोनों के फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें:Fighter Box Office: 'फाइटर' रविवार को हुई 100 करोड़ी, चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन बना सैलाब

बता दें, रणबीर कपूर को फिल्म एनिमल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है और आलिया भट्ट को उनकी पिछले साल आई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है।

यह भी पढ़ें: Video: रणबीर कपूर के इस 17 सेकंड के वीडियो ने जीता दिल, तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस