
#BoycottBrahmastra ट्रेंड के Ranbir Kapoor-Alia Bhatt से लेकर Amitabh Bachchan तक बने बड़ी वजह
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। इसके साथ ही दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले है, जिस समय को एंजॉय कर रहे हैं। इस फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा नागार्जुन, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और मौनी रॉय जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। ये फिल्म अगले महिने 9 सितंबर को पैन इंडिया पर रिलीज होने वाली है। फिल्म हिंदी भाषा समेत कई और तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की जाएगी।
वहीं काफी समय से रणबीर-आलिया फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को भी बायकॉट ट्रेंड (#BoycottBrahmastra) देखने को मिल रहा है। ऐसे में आज की तारीख में #BoycottBrahmastra को लेकर 40 हजार से ज्याजा ट्वीट्स कीए जा चुके हैं, जिसमें स्टार्स के पुराने वीडियो, बयान और कमेंट्स कर लेकर लोग अपने गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
इसके अलाला हाल में आलिया भट्ट ने अपने इंटरव्यू के दौरान एक बड़ा बयान दिया, जिसको लेकर उनकी खूब आलोचना हो रही है। फिल्म के प्रमोशन के लिए आलिया एक न्यूज पोर्टल में इंटरव्यू देने पहुंची थी, जहां उन्होंने ये बात साफ कही कि 'अगर तुम मुझे पसंद नहीं करते, तो मुझे मत देखो। मैं आपकी इसमें कोई मदद नहीं कर सकती हूं। लोग तो कुछ भी कहते हैं।'
यह भी पढ़ें:'हीरोइन से शादी करने का रिजल्ट है', Virat Kohali के डिप्रेशन पर बॉलीवुड एक्टर ने कह दी ऐसी बात
वहीं कुछ लोग रणबीर कपूर के फिल्म 'पीके' में कैमियो को लेकर फिल्म के बायकॉट की मांग कर रहे हैं। उनका कहाना है कि इस फिल्म में रणबीर खुद की बराबरी भगवान शिव के साथ कर रहे हैं, जबकि फिल्म पीके में उन्होंने कैमियो में भगवान की फोटो अपने चेहरे पर लगाकर उनका अपमान किया था। इसके साथ ही लोग जमकर अमिताभ बच्च को भी कोस रहे हैं।
यूजर्स का कहना है कि 'फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर कुछ कर रहे हैं, लेकिन जब किसी मामले पर बोले की बात आती है तो ये चुप्पी साध लेते हैं'। इन दिनों साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) भी नागार्जुन के साथ मिलकर इस फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं, जिसको लेकर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
उन्होंने इस फिल्म को लेकर हाल में कहा था कि 'फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाया गया है कि प्यार सारे अस्त्रों से ऊपर है। ब्रह्मास्त्र के बारे में मुझे यह चीज सबसे ज्यादा पसंद आई। फिल्म के जरिए अयान ने दिखाया है कि वानर अस्त्र, जल अस्त्र, अग्नि अस्त्र और ब्रह्मास्त्र, इन सबमें सबसे ज्यादा ताकतवर प्यार ही होता है।अयान ने एक ऐसी दुनिया बनाने का सपना देखा, जो हमने पहले कभी देखी नहीं है। अस्त्रों की वह शानदार दुनिया जो हमने अपने इतिहास अपने पुराणों से सीखी है। मैंने अयान की फिल्म में एक विजन देखा है और मैं इसे सपोर्ट करना चाहता हूं'।
यह भी पढ़ें: Vijay Deverakonda के बयानों पर भड़के थिएटर के मालिक, बोले- 'You Are Anaconda'
Published on:
28 Aug 2022 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
