27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के कार्ड ने सोशल मीडिया पर बढ़ाई हलचल, कार्ड देख लोग हो रहे हैं हैरान

रणबीर कपूर और आलिया की शादी का कार्ड हो रहा है वायरल कार्ड को बताया जा रहा है फेक 20 जनवरी 2020 को जोधपुर के उम्मेद भवन में होगी शादी

2 min read
Google source verification
ranbir and alia

नई दिल्ली। रणबीर सिंह और आलिया भट्ट के रिलेशनशिप के बारें में तो सब ही वाकिफ हैं। दोनों ही लगभग 2 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई बार दोनों को साथ में हॉलिडे मानते हुए भी देखा गया है।

इसी बीच दोनों की शादी होने की अफवाह भी सोशल मीडिया पर खूब उड़ती दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर आजकल एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। जिसमें नाम है रणबीर और आलिया का। इस कार्ड में के अनुसार 22 जनवरी 2022 में रणबीर और आलिया की शादी जोधपुर के उम्मेद भवन में होगी।

उनकी ये शादी कार्ड सोशल मीडिया पर के साथ-साथ वॉट्सऐप भी काफी शेयर किया जा रहा है। इस कार्ड के जांच करने पर पाता चला की ये एक नकली कार्ड है। इस कार्ड को फोटोशॉप किया गया है। कार्ड को ठीक से पढ़ने पर देखेंगें कि कार्ड में स्पेल्लिंग्स में बहुत गलतियां हैं। साथ ही आलिया के नाम को गलत तरीके से लिखा गया है। आलिया अपने नाम को अंंग्रेजी में Alia लिखती है Aliya लिखा हुआ है। जिससे ये बात बिल्कुल साफ हो गई कि ये कार्ड बिल्कुल नकली है।

वहीं कार्ड में आलिया भट्ट को मुकेश भट्ट की बेटी बताया गया है। कार्ड में डाली गई तारीक को 22nd जनवरी की बजाय 22th जनवरी लिखा गया है। वैसे अभी तक इस कार्ड पर कपूर और भट्ट परिवार से कोई बयान नहीं आया है। वैसे इससे पहले भी आलिया और रणबीर की एक फोटो वायरल हुई थी। जिसमें ये दोनों एक दूसरे को वर माला पहना रहे थे।