26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Animal इन 5 कारणों से रचने वाली है बॉक्स ऑफिस पर इतिहास, Ranbir Kapoor की खूंखार लुक ने किया कायल

5 reasons to watch Animal: रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में रिलीज से बस एक दिन दूर है। फिल्म का क्रेज सातवें आसमान पर है।

2 min read
Google source verification
ranbir_kapoor_animal_is_going_to_create_history_at_the_box_office_for_these_5_reasons.jpg

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ की पहले दिन के लिए बंपर एडवांस बुकिंग हुई है

5 Reasons To Watch Animal: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में रिलीज से बस एक दिन दूर है। जब से ‘एनिमल’ का टीजर और फिर ट्रेलर रिलीज हुआ फैंस इसे देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंगने साबित कर दिया है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाली है। साथ ही इन 5 कारणों से रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली है आइए जानते हैं…

1. बाप-बेटे की इमोशनल कहानी
ट्रेलर को देखने के बाद लगता है कि रणबीर कपूर का किरदार अपने पिता यानी अनिल कपूर से बहुत प्यार करता है। उनके लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है। और वो हद एक सीन में दिखाया गया है। ट्रेलर में रणबीर कपूर कहते हैं कि “जिसने भी मेरे पापा पर गोली चलाई है, मैं वादा करता हूं कि उसका गला मैं खुद अपने हाथ से काटूंगा।”

2. रणबीर कपूर की एक्टिंग और धांसू एक्शन
रणबीर कपूर की एक्टिंग का तो जवाब ही नहीं है। दमदार एक्शन से तो उन्होंने आग लगा दी है। ट्रेलर की शुरुआत में रणबीर का अनिल कपूर के साथ एक सीन होता है, जिस देखकर लोग दंग हो गए हैं। रणबीर कपूर पहली बार इस फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं, वह कभी कुल्हाड़ी से तो कभी गन से लोगों को बेरहमी से मारते हुए नजर आ रहे हैं।


3. बॉबी देओल की खलनायकी ने जीता दिल
फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर की एक्टिंग के बाद सभी का ध्यान किसी ने खींचा है वो है बॉबी देओल का किरदार। ‘एनिमल’ में बॉबी देओल की एक्टिंग देखने के लिए फैंस के बीच काफी उत्सुकता बढ़ गई है। ट्रेलर में उनकी फिल्म में वह विलेन के किरदार में जबरदस्त नजर आ रहे हैं। ट्रेलर के आखिर में बॉबी देओल की एंट्री होती है और फिर वह शर्ट उतारकर रणबीर कपूर से फाइट करते हैं। सिर्फ दो झलक दिखी है जिसने सारा लाइमसाइट ले लिया है। इतना ही नहीं एक भी डायलॉग बोले बिना बॉबी देओल ने अपनी खलनायकी से लोगों की रूह कंपा दी है।

4. सुपरहिट डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का डायरेक्शन
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की चर्चा अगर हो रही है तो इसका पूरा श्रेय संदीप रेड्डी वांगा को जाता है। क्योंकि संदीप रेड्डी ने इस फिल्म की कहानी को लिखा और डायरेक्ट किया है। इससे पहले उन्होंने शाहिद कपूर को लेकर 'कबीर सिंह' फिल्म बनाई थी, जो साल 2019 में ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अब चार साल के गैप के बाद संदीप रेड्डी वांगा 'एनिमल' लेकर आ रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद यह क्लियर हो गया है कि उन्होंने इस फिल्म को बनाने में कोई कसर नही छोड़ी है।

5. जबरदस्त है फिल्म 'एनिमल' की स्टारकास्ट
फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के अलावा रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। जो रणबीर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। वहीं, सुरेश ओबेरॉय और शक्ति कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं। ये मूवी 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।