
tamasha8
मुंबई। स्टनिंग दीपिका पादुकोण और हैंडसम रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड मूवी "तमाशा" का नया गाना "मटरग्शती" रीलिज हो गया है। इस नए सॉन्ग में दीपिका और रणबीर ने जमकर मररग्शती की है।
इस गानेे का टाइटल "मटरग्शती" से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये गाना कितना फन बेस सॉन्ग होगा। इस गाने को सिंगर मोहित चोहान ने गाया है जिसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे है और ए.आर.रहमान ने इसे कम्पोज किया है।
रणबीर कपूर बहुत ही अच्छे मिमिक्री आर्टिस्ट है।"तमाशा" के इस नए गाने में उन्होनें इस बात को प्रूव कर दिया है। रणबीर ने "मटरग्शती" सॉन्ग के आखिर में देव आनन्द की मिमिक्री की है।यह फिल्म 27 नवंबर को रीलिज होगी।
Published on:
09 Oct 2015 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
