16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…तो इस कारण इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज नहीं डालते रणबीर कपूर

हाल में PM Narendra Modi संग कई स्टार्स ने मुलाकात की और उनके साथ फोटोज खिंचवाई। इसमें Ranbir Kapoor भी शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 12, 2019

Ranbir kapoor does not like to share photos on instagram

Ranbir kapoor does not like to share photos on instagram

बॅालीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों ने हाल में PM Narendra Modi से मुलाकात की थी। इस दौरान देश के कई Stars और Directors उनसे मिलने दिल्ली पहुंचे थे। इनमें आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर, एकता कपूर, वरुण धवन, Ranbir Kapoor , विकी कौशल, राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना जैसे नाम शामिल है।

मुलाकात के दौरान सभी ने पीएम मोदी संग सिंगल तस्वीर क्लिक करवाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट की। लगभग सभी स्टार्स ने फोटोज खिंचवाकर अपलोड की लेकिन रणबीर कपूर की ऐसी कोई तस्वीर सामने नहीं आई। इसपर हाल में रणबीर ने जवाब दिया।

जब रणबीर कपूर से पूछा गया कि क्यों उन्होंने अपनी सोलो पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की। इस सवाल का जवाब देते हुए रणबीर कपूर ने कहा, 'मैं इंस्टाग्राम पर हूं लेकिन मैं कुछ भी पोस्ट नहीं करता हूं। मैं लोगों की टिप्पणियों से डरता हूं, मैंने मेरे जीवन पर कभी टिप्पणी नहीं की है। शायद यही वजह है कि मैंने मेरी सोलो पिक्चर शेयर नहीं की है।'

गौरतलब है कि रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं। खबरों के मुताबिक यह फिल्म इसी साल के अंत तक रिलीज होगी। इसी के साथ इन दिनों रणबीर आलिया भट्ट को डेट करने को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं।