5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ranbir Kapoor की ‘रामायण’ की शूटिंग इस महीने से होगी शुरू, ‘एनिमल’ से अब भगवान ‘राम’ बनेंगे एक्टर

Ranbir Kapoor Ramayana: रणबीर कपूर अपने अगले प्रोजेक्ट 'रामायण' में बिजी होने वाले हैं। चलिए जानते हैं इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी।

2 min read
Google source verification
ranbir_kapoor_ramayana_shooting_start_perhaps_from_june_2024_after_animal_now_lord_ram_will_be_made.jpg

यह रणबीर कपूर की AI फोटो है जिसे reddit.com से ली गई है

Ranbir Kapoor Ramayana: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'एनिमल' के जलवे में मस्त हैं। फिल्म की सफलता से सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में रणबीर की एक्टिंग की बहुत तारीफ हो रही है और 'एनिमल' फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसके बाद रणबीर कपूर का अगला प्रोजेक्ट भगवान राम बनना है। यानी की वो जल्द ही नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म रामायण की शूटिंग शुरू करेंगे। रणबीर कपूर ने इस बात का खुलासा खुद किया है।

दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने हाल ही में एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर से मुलाकात की, उसने अब दावा किया है कि एक्टर ने खुद उसे बताया है कि वे रामायण की शूटिंग कब से शुरू कर रहे हैं। वो यूजर एक्स पर एक के बाद कईं ट्वीट कर बताया कि उसकी हाल ही में एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर से मुलाकात हुई और उनके बीच एक्टर की अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर चर्चा हुई।

जानिए कब ‘रामायण’ की शूटिंग होगी शुरू
यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “इमिग्रेशन लाइन में रणबीर कपूर के आगे खड़ा होना और एनिमल और उनके अगले क्रेजी प्रोजेक्ट के बारे में बात करना कुछ ऐसा नहीं था जिसे मैंने इस बॉम्बे ट्रिप के लिए साइन अप किया था। और कितना लवली बॉय है!”

इसके बाद के एक ट्वीट में यूजर ने खुलासा किया, "वाह, यह तो धमाका हो गया! सभी के पूछने पर रणबीर ने कहा, “‘रामायण' गर्मियों की शुरुआत में शुरू होगी। मुझे यकीन नहीं है कि मुझे इससे ज्यादा कुछ बताना चाहिए, लेकिन स्टार कास्ट बिल्कुल क्रेजी है…वाह, #बॉलीवुड रियली में 2023 से इसे अगले लेवल पर ले जा रहा है।”

‘रामायण’ में रणबीर कपूर निभाएंगे राम का रोल
नितीश तिवारी की ‘रामायण’ में, जहां रणबीर कपूर राम की भूमिका में अद्वितीयता और महानता लाएंगे, वहीं सीता की भूमिका के लिए साई पल्लवी को कास्ट किया गया है। यह फिल्म का कास्टिंग एक नई दिशा में जा रही है, और दर्शकों को एक नए रूप में ‘रामायण’ की कहानी देखने का वादा किया जा रहा है। इससे पहले, सीता की भूमिका के लिए आलिया भट्ट से बातचीत चल रही थी, लेकिन डेट्स रिलेटिड इश्यू की वजह से उन्होंने इस प्रोजेक्ट से पीछे हट लिया।

यह भी पढ़ें: ‘टाइगर 3’ की 31वें दिन कमाई हुई आंधी, मंगलवार को मचाया गदर

रावण के रोल में होंगे KGF रॉकी भाई
अब, साई पल्लवी ने इस अद्वितीय किरदार को निभाने का जिम्मा लिया है और उम्मीद है कि उनका अभिनय इस एपिक कथा को और भी रंगीन बनाएगा। इसी समय, रिपोर्ट्स के अनुसार, केजीएफ स्टार यश फिल्म में रावण का किरदार निभा सकते हैं, जो इस भव्य प्रोजेक्ट को और भी रौंगत भर सकता है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है।