19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणबीर की बहन ने आलिया को तोहफे में दी ये नायाब अंगूठी, इस ‘RING’ में छिपी है ये खास बात!

Riddhima kapoor ने Alia bhatt को एक खास तोहफा दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 09, 2019

ranbir kapoor sister Riddhima gift special ring to alia bhatt

ranbir kapoor sister Riddhima gift special ring to alia bhatt

बॅालीवुड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की डेटिंग को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। हाल में न्यू ईयर के मौके पर रणबीर कपूर के पूरे परिवार के साथ Alia Bhatt भी नजर आईं जिसके बाद से इन खबरों पर मौहर लग गई की रणबीर और आलिया रिलेशनशिप में हैं।

Ranbir Kapoor की बहन Riddhima Kapoor भी आलिया की काफी अच्छी दोस्त हैं। वह अक्सर आलिया के साथ लंच पर जाती, साथ टाइम स्पेंट करती नजर आती हैं। हाल में रिद्धिमा ने इस लव कपल को एक खास तोहफा दिया है।

स्पॅाटबॅाय की खबर के मुताबिक हाल में उन्होंने आलिया को एक रिंग गिफ्ट की है। बता दें रिद्धिमा पेशे से एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं। यही कारण है कि उन्होंने खुद की डिजाइन की हुई ये खास रिंग आलिया को गिफ्ट की। इस रिंग में 'AR' लिखा हुआ है। 'A' का मतलब है आलिया और 'R' का मतलब है रणबीर।

इन सभी बातों से ये तो साफ है कि रणबीर के परिवार ने आलिया के रिश्ते को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ आलिया की फैमिली को भी रणबीर कपूर बेहद पसंद हैं। फिलहाल यह दोनों स्टार्स अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं। दोनों इस फिल्म में लीड किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म इसी साल के अंत तक रिलीज होगी।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग