23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बिग बजट फिल्म से सलमान खान आउट और रणबीर कपूर की एंट्री!

पिछले एक साल से वाईआरएफ और सलमान खान के बीच इस फिल्म के लीड हीरो के रूप में बात चल रही थी

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Aug 16, 2018

Salman and Ranbir

Salman and Ranbir

पिछले काफी दिनों से 'धूम फ्रेंचाइजी'की चौथी फिल्म को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य (विक्टर) पहले ही 'धूम' फ्रेंचाइजी की चौथी इंस्टालमेंट पर काम शुरू कर चुके हैं। यह फिल्म आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट मनीष शर्मा लिख रहे हैं। पिछले एक साल से वाईआरएफ और सलमान खान के बीच इस फिल्म के लीड हीरो के रूप में बात चल रही थी और कहा जा रहा है दबंग टूर पर जाने से पहले जून में यह डील फाइनल हो गई थी। सलमान के साथ-साथ रणवीर सिंह के नाम पर भी चर्चा थी, लेकिन अब खुद रणवीर कह चुके हैं 'धूम 4' में कोई अन्य लीड हीरो होगा।

अभिषेक ने कराया सलमान को आउट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'धूम 4'की शूटिंग अगले साल की शुरूआत में शुरू होगी। इसके लिए आदित्य इस साल ही स्टारकास्ट फाइनल कर लेंगे। इस फिल्म का एक बड़ा हिस्सा दुबई में शूट होगा। हाल में खबर आई थी कि अगर इस फिल्म में सलमान लीड हीरो के तौर पर नजर आए तो अभिषेक बच्चन इस फिल्म में काम नहीं करेंगे। जबकि 'धूम' सीरीज की फिल्मों में अभिषेक बच्चन पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए हैं। फिल्म की राइटिंग अब इस बार पर विचार कर रही हैं कि किस स्टार कास्ट के साथ आना चाहिए। क्योंकि 'धूम' फ्रेंचाइजी में अभिषेक बच्चन का एक अहम किरदार रहा है।

'धूम 4' में होंगे शाहरुख और रणबीर
चर्चा है कि शाहरुख खान और रणबीर कपूर इस फिल्म का हिस्सा होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, ये दो बड़े स्टार इस फिल्म को और बड़ा बना देंगे। बताया जा रहा है कि शाहरुख,सलमान को तो रणबीर कपूर, रणवीर सिंह को रिप्लेस करेंगे। बता दें कि 'संजू' की बिग सक्सेस के बाद रणबीर कपूर इन दिनों आदित्य चोपड़ा के साथ फिल्म 'शमशेरा' कर रहे हैं जिससे निर्माताओं की रणबीर से साथ 'धूम 4' की बात भी फाइनल हो गई है। सलमान की तरह ही शाहरुख और रणबीर ने पहले कभी 'धूम' फ्रेंचाइजी में काम नहीं किया है।

निश्चित रूप से इन दोनों स्टार्स के जुडऩे से स्टार कास्ट लोगों में उत्साह बढ़ा देगी। इससे पहले 'धूम' फ्रेंचाइजी में आमिर खान, जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन काम कर चुके हैं। आदित्य पेपर वर्क खत्म होने जाने के बाद लीड एक्टर का फाइनल करेंगे। लेकिन निश्चित है 'धूम 4' के लिए वे शाहरुख या रणबीर को लीड रोल के लिए फाइनल करेंगे।