29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब पैसे बचाकर मां को खाना खिलाने ले गए थे रणबीर कपूर, तोहफा देख हो गई थीं भावुक

मदर्स डे के मौके पर एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपने बेटे रणबीर कपूर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बेटे संग उनकी कैसी बॉन्डिंग है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

May 11, 2021

Ranbir Kapoor took Neetu Kapoor to a restaurant after saving money

Ranbir Kapoor took Neetu Kapoor to a restaurant after saving money

नई दिल्ली। 9 मई को पूरे देशभर में मदर्स डे मनाया गया। आम से लेकर खास तक सभी बच्चों ने अपनी मां को अलग-अलग अंदाज में मदर्स डे विश किया। बॉलीवुड सेलेब्स में भी मदर्स डे का सेलिब्रेशन देखने को मिला। वहीं इस खास मौके पर गुज़रे जमाने की मशूहर एक्ट्रेस नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू में कई बातों पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने अपने पति और एक्टर ऋषि कपूर को भी याद किया। जिसमें उन्होंने बेटे रणबीर कूपर संग ऋषि कपूर की बॉन्डिंग के बारें में बताया। साथ ही दोनों से जुड़ा एक अनसुना किस्सा भी सुनाया।

मर्दस डे पर रणबीर कपूर ने दिया खास तोहफा

नीतू कपूर ने इंटरव्यू में बताया कि वह अपने बच्चों के बेहद ही करीब हैं। उनका रिश्ता उनके बच्चों के साथ हमेशा से ही काफी खास रहा है। बेटे रणबीर के बारें में बात करते हुए नीतू कपूर बताती हैं कि 'जब उन्हें किसी फिल्म का ऑफर आता है तो वह उनके साथ बैठकर काफी लंबे समय तक बातचीत करते हैं। नीतू कपूर ने यह भी बताया कि जब रणबीर कपूर ने फिल्म ब्लैक से असिस्टेंट डायरेक्टर के काम में अपना कदम रखा था। तब उन्होंने कुछ पैसे जमा किए थे। जब मदर्स डे आया तब रणबीर कपूर ने उनसे रेस्टोरेंट चलने को कहा। रेस्टोरेंट में रणबीर कपूर ने अपने उन बचाए पैसों से उन्हें खाना खिलाया। उनका यह तोहफा उन्हें बहुत पसंद आया।'

ऋषि कपूर देना चाहते थे अच्छी परवरिश

बेटे रणबीर कपूर की परविश को लेकर भी एक्ट्रेस ने खुलकर बात की। नीतू कपूर ने बताया कि 'ऋषि कपूर हमेशा चाहते थे कि वह अपने बेटे को एक अच्छी परवरिश दें। वह कभी नहीं सोचते थे कि वह अपने बेटे को लग्जरी लाइफ दें, बल्कि वह रणबीर को एक नॉर्मल लाइफ देना चाहते थे। नीतू कपूर बताती हैं कि जब रणबीर ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया तो ऋषि कपूर उनसे कहते थे कि वह कार से नहीं बल्कि ऑटो और बस से सफर करें। यही जब भी रणबीर विदेश जाया करते थे तब उनके लिए इकोनॉमी क्लास का टिकट बुक कराया जाता था। जिसके बाद वह अक्सर पिता से छुपकर उनसे शिकायत करते थे।'