18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के प्रेमी संग काम करना चाहते हैं रणबीर कपूर, कही ये बड़ी बात

बता दें कि इन दिनों दीपिका अभिनेता रणवीर सिंह के साथ रिलेशनशिप में है

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 15, 2018

Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor

बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर , रणवीर सिंह के साथ काम करना चाहते हैं। रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म संजय दत्त की बायॉपिक 'संजू' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। रणबीर की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं इसलिए उनके लिए भी यह फिल्म काफी महत्वपूर्ण है। रणबीर कपूर ने बताया कि वह अपने दौर के एक और बेहतरीन ऐक्टर रणवीर सिंह के साथ काम करने को काफी उत्सुक हैं। बता दें कि इन दिनों दीपिका अभिनेता रणवीर सिंह के साथ रिलेशनशिप में है। इससे पहले अभिनेता रणबीर कपूर, दीपिका के बीएफ थे। किसी वजह दोनों का रिश्ता चल नहीं पाया और दोनों अलग हो गए।

कास्ट करना मुश्किल:
बता दें कि अभी तक रणबीर और रणवीर को एक साथ काम करने का मौका नहीं मिला है। रणबीर ने कहा, अपनी तरह के दो एक्टर्स को कास्ट करना कठिन होता है क्योंकि दोनों को ही फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट पसंद आनी चाहिए। मैं वास्तव में उनके (रणवीर) के साथ काम करना चाहता हूं क्योंकि मैं उनके काम का बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे लगता है कि उनका काम 'पद्मावत' में बेहतरीन था।

रणवीर की एनर्जी के कायल:

रणबीर कपूर केवल रणवीर की एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनकी एनर्जी के भी काफी कायल हैं। रणबीर ने कहा, 'उनका टैलंट बहुत कुछ बताता है। इसलिए मैं उनके साथ फिल्म करना चाहता हूं लेकिन यह एक अच्छी फिल्म होनी चाहिए।'

सहयोगी कलाकारों से सीखते हैं:

रणबीर कपूर का कहना है कि वह अपने साथी कलाकारों से काफी कुछ सीखते हैं। रणबीर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'संजू' के प्रमोशन में व्यस्त है। फिल्म को लेकर वह काफी उत्साहित हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि फिल्म को दर्शक पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने किरदारों से डिटैच होने में वक्त नहीं लगता है। 'संजू' के बाद रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज होने वाली है। रणबीर ने कहा कि वह जिन स्टार्स के साथ काम करते हैं, उनसे हमेशा सीखने की कोशिश करते हैं।

आलिया और अमिताभ से सीख रहे हैं:
रणबीर ने बताया कि इन दिनों वह अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट से काफी सीख रहे हैं। रणबीर ने कहा कि अमिताभ के साथ उन्हें काफी कुछ नया सीखने का मौका मिल रहा है वहीं आलिया के बारे में उन्होंने कहा, 'आलिया बहुत नई एक्टर हैं। मुझे दस साल हो गए हैं उन्हें अभी छह साल हुए हैं। रणबीर ने कहा आलिया बहुत डेडीकेटेड हैं। इस उम्र में इतना डेडीकेटेड होना बड़ी बात होती है। अपने काम को लेकर काफी फोकस्ड हैं। वह बेहतरीन अभिनेत्री तो हैं ही साथ ही काम करने वाले लोगों के साथ भी काफी हेल्पफुल रहती हैं।'