Video: रणबीर कपूर ने खरीदी 8,00,00,000 की कार, गैरेज में पहले से खड़ी हैं ये लग्जरी कारें
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने हाल ही में एक नई लग्जरी कार ली है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें रणबीर अपनी नई कार घर ले जा रहे हैं। जेट-ब्लैक बेंटले कॉन्टिनेंटल में बैठे रणबीर खुद ये कार चलाते हुए घर पहुंचे हैं। रणबीर की इस नई कार की कीमत 8 करोड़ रुपये है। इसे अलावा रणबीर के पास एक लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी (3.27 करोड़), ऑडी A8 L (1.71 करोड़), मर्सिडीज-एएमजी 63 (2.28 करोड़) और ऑडी आर 8 (2.72 करोड़) है।