
अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी टीम के साथ
Randeep Hooda Upcoming Film: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी आगामी फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की शूटिंग पूरी कर ली है। एक्टर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का शूटिंग शेड्यूल खत्म करने पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने फिल्म के टीम मेंबर्स के साथ शूटिंग पूरी करने पर सेलिब्रेशन किया। वीडियो में फिल्म के मेकिंग के कई खास मोमेंट शामिल हैं।
वीडियो पोस्ट करने के साथ ही रणदीप ने कैप्शन लिखा, “वीर सावरकर फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इसके लिए मैं दिल से फिल्म की पूरी टीम, कास्ट और क्रू का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ दिन-रात काम किया और इसे संभव बनाया है।”
रणदीप ने बताया अब मैं अच्छे से पसंद का खाना खा सकता हूं
रणदीप ने कैप्शन में आगे लिखा, फाइनली अब मैं अच्छे से अपनी पसंद का खाना खा सकता हूं। वैसे इस बात को लेकर काफी मिसकनसेप्शन है कि मैंने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान क्या खाया और क्या नहीं खाया। इसके बारे में भी मैं जल्दी ही अपडेट करुंगा।”
इससे पहले फिल्म के फर्स्ट लुक ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इसके साथ ही कुछ समय पहले ही फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया। जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है। 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को रणदीप खुद ही डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म के साथ वे निर्देशन में पहली बार अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं।
रणदीप के अलावा इस फिल्म में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, अमित सियाल जैसे कलाकार भी इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहे हैं। बताया जा रहा है इस फिल्म को सितम्बर में रिलीज किया जाएगा। अभी तारीख तय नहीं किया गया है।
Updated on:
23 Jun 2023 08:00 pm
Published on:
23 Jun 2023 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
