12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Rangeela Raja’ review: एक बार फिर डबल रोल में दर्शकों को हंसाने आए गोविंदा

'रंगीला राजा' की कहानी राजस्थान के रहने वाले दो भाइयों विजेन्द्र प्रता‍प सिंह और अजय प्रताप सिंह की है।

2 min read
Google source verification
rangila raja

rangila raja

फिल्म : रंगीला राजा
बैनर : चिरागदीप इंटरनेशनल
निर्माता : पहलाज निहलानी
निर्देशक : सिकंदर भारती
संगीत : ईश्वर कुमार
कलाकार : गोविन्दा, मिशिका चौरसिया, दिगंगना सूर्यवंशी, अनुपमा अग्निहोत्री, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा, गोविंद नामदेव
स्टार्स: 2.5

बॉलीवुड के कॉमेडियन, डांसर और बेहतरीन एक्टर गोविंदा अपनी आने वाली फिल्म 'रंगीला राजा' आज सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर गोविंदा काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिल्म में एक बार फिर वह एंटरटेनमेंट का डबलडोज यानी डबलरोल में नजर आ रहे हैं। एक बार फिर वह अपने फैंस को हंसाने के लिए तैयार हैं।

'रंगीला राजा' कहानी:

गोविंदा की फिल्म 'रंगीला राजा' की कहानी राजस्थान के रहने वाले दो भाइयों विजेन्द्र प्रता‍प सिंह (गोविंदा) और अजय प्रताप सिंह (गोविंदा) की है। कहने को तो दोनों भाई हैं, लेकिन जिंदगी जीने का उनका अंदाज बिल्कुल अलग है। विजेन्द्र बिजनेसमैन है वहीं अजय एक योगी हैं। दोनों भाई अपनी-अपनी जिंदगी में मस्त हैं, खुश हैं। लेकिन तभी एक समय जिंदगी करवट बदलती है। स्थिति ऐसी पैदा हो जाती है कि विजेन्द्र जिंदगी के उस रास्ते में चला जाता है जहां जाने के बारे में वह सोच भी नहीं सकता। वह फंस जाता है। बात जब छोटे भाई अजय को पता चलती है तो वह अपने भाई की जिंदगी को फिर से सही राह पर लाने का बीड़ा उठाता है। 'रंगीला राजा' चिरागदीप इंटरनेशनल के बैनर तले बनी है। इसके निर्माता पहलाज निहलानी, निर्देशक सिकंदर भारती और इसे संगीत ईश्वर कुमार ने दिया। इसकी स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें गोविन्दा के अलावा मिशिका चौरसिया, दिगंगना सूर्यवंशी, अनुपमा अग्निहोत्री, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा अहम रोल में हैं।

पत्रिका रिव्यू:

फिल्म में दर्शकों को गोविंदा का डबल रोल एक बार फिर से पसंद आ रहा है।

फिल्म का दूसरा भाग दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आया।

एक बार फिर गोविंदा दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे।

फिल्म के गाने भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए।

कहानी ने अंत तक लोगों को बांधे रखा।