29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगना की बहन रंगोली ने की सुष्मिता सेन की तारीफ, बच्चा गोद लेने को लेकर कही ये बड़ी बात

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने हाल ही एक ट्वीट में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की तारीफ की।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 24, 2020

कंगना की बहन रंगोली ने की सुष्मिता सेन की तारीफ, बच्चा गोद लेने को लेकर कही ये बड़ी बात

कंगना की बहन रंगोली ने की सुष्मिता सेन की तारीफ, बच्चा गोद लेने को लेकर कही ये बड़ी बात

बॅालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल जल्द ही मां बनने जा रही हैं। बीते दिनों रंगोली ने ट्वीट कर बताया कि वह जल्द ही बच्चा गोद लेने वाली हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मैंने और मेरे पति ने एक बच्चा अडॉप्ट करने का फैसला किया है। मैं कपल्स को बच्चा अडॉप्ट करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती हूं, बजाय सरोगेसी के। इसके जरिए उन बच्चों को घर दिलाएं जो पहले से इस दुनिया में हैं और उनका ख्वाब भी पूरा हो जो पेरेंट बनना चाहते हैं।'

इसी के साथ उन्होंने हाल ही एक ट्वीट में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की तारीफ करते हुए लिखा, 'मैं सुष्मिता को सलाम करती हूं। एक मां सभी बच्चों की मां होती है, केवल उसकी नहीं जिसका डीएनए उससे मिलता हो। मीडिया को ऐसे पेरेंट्स का प्रोत्साहन बढ़ाना चाहिए, जिनके लिए बच्चों की आत्मा उनके डीएनए से ज्यादा जरूरी हो।'

सरोगेसी के बजाए बच्चा गोद लें

बता दें रंगोली ने कुछ दिन पहले लिखा था, 'मेरा एक बेटा है और मुझे एक और बच्चे की चाहत थी इसलिए मैंने और मेरे पति ने बच्चा गोद लेने का मन बनाया, मैं बाकी कपल्स को भी यह कहना चाहती हूं कि सरोगेसी के बजाए बच्चा गोद लें, उन लोगों को घर देने की कोशिश करें जो कि पहले से इस दुनिया में हैं और उनके पेरेंट्स बनें। मेरी बहन ने मुझे इसके लिए प्रेरित किया। अजय (रंगोली के पति) और मैंने सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और उम्मीद है कि कुछ समय में हमारी बेटी हमारे पास होगी। कंगना ने उसका नाम गंगा रखा है। एक बच्चे को घर देकर मैं काफी खुश हूं।'