21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘6 साल से चल रहा है ये सर्कस’ ऋतिक के इस बयान पर भड़की कंगना की बहन रंगोली, कहा- चल फुट यहां से…

ऋतिक रोशन इन दिनों 'सुपर 30' ( super 30 ) का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच हाल में एक्टर ने कुछ ऐसा कह दिया जिसपर कंगना की बहन रंगोली का पलटवार आया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jul 09, 2019

hrithik roshan and rangoli chandel

hrithik roshan and rangoli chandel

एक बार फिर कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) और ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) के बीच का विवाद सुर्खियों में आ गया है। इस महीने दोनों स्टार्स की फिल्म रिलीज होने वाली हैं। ऋतिक की 12 जुलाई को 'सुपर 30' ( Super 30 ) रिलीज होगी तो वहीं कंगना की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' ( judgemental hai kya ) 26 जुलाई को सिनेमाघरों में लगेगी। ऋतिक-कंगना जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच हाल में ऋतिक ने कुछ ऐसा कह दिया जिसपर कंगना की बहन रंगोली का पलटवार आया है।

ऋतिक ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मुझे अब ये समझ आ गया है कि बुली करने वालों के सामने पेशेंस से काम लेना जरूरी है। ये हमारे समाज पर निर्भर करता है कि वो इसे किस तरह देखता है। मैं समझता हूं कि अगर में कानूनी रूप से जवाब दूंगा तो आक्रामक कहा जाऊंगा और अगर मैं पीछे हट जाता हूं तो मुझे कमजोर दिल का कहा जाता है। मैंने सीखा है कि इससे प्रभावित नहीं होना चाहिए।'

एक्टर ने आगे कहा, 'सच कहूं तो मुझे उन लोगों से भी चिढ़ है जो उसके इस व्यवहार को सपोर्ट करते हैं, वो भी बिना सच जाने। उन्हें ये भी नहीं पता कि उनकी वजह से ये सर्कस 6 साल तक चलता रहा।' कंगना के साथ आपके कानूनी मामला फिलहाल कहां तक पहुंचा है? ऋतिक ने कहा, 'उस महिला के साथ सीधे तौर पर मेरा कोई भी लीगल केस नहीं है।'

उनके इस इंटरव्यू पर रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर लिखा, 'ये देखो अंकल जी फिर से शुरू हो गए। अरे चल भाई आगे बढ़। थोड़े-थोड़े दिनों बाद बेइज्जती के डोज की लत लग गई है शायद। तेरे लिए मेरे पास कोई डोज नहीं है। चल फुट यहां से।'