
rani mukerji hoist the indian flag at indian film festival melbourne
बॅालीवुड की खूबसूरत अदाकारा रानी मुखर्जी को हाल में भारत का तिरंगा फहराने का मौका मिला है। साल 2018 के मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल का आयोजन अगस्त में किया जाएगा। उसी दौरान इस बार बतौर चीफ गेस्ट समारोह में रानी मुखर्जी को बुलाया जाएगा। खास बात यह है कि रिवाज के मुताबिक जो चीफ गेस्ट होने के कारण रानी को तिरंगा फहराने का अवसर मिलेगा।
इसके साथ ही रानी मुखर्जी को IFFM अवॉर्ड की बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में भी नॅामिनेट किया गया है। हाल में इस बारे में जब रानी मुखर्जी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि,' भारत का झंडा फहराना मेरे लिए सम्मान की बात है। किसी भी भारतीय के लिए ये गर्व करने वाली बात होती है। अगर ये मौका किसी को देश के बाहर मिल रहा है तो खुशी दोगनी हो जाती है। मैं इस बात से काफी उत्साहित हूं कि मुझे इस काम के लिए चुना गया। मैं अभी से ही इस समारोह का हिस्सा होने को लेकर काफी उत्सुक हूं।'
बता दें कि रानी हजारों ऑस्ट्रेलियन और भारतीय नागरिकों की मौजूदगी में देश का तिरंगा फहराएंगी।
इस समारोह का आयोजन 11 अगस्त को किया जाएगा। इस दौरान रानी के साथ हाई कमिश्नर ऑफ इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मेयर ऑफ मेलबर्न भी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि हाल में रानी की फिल्म हिचकी रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॅाक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। बता दें इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया था। उम्मीद करते हैं कि आगे भी रानी इसी तरह की फिल्में लेकर बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक दें।
Updated on:
17 Jul 2018 10:03 am
Published on:
17 Jul 2018 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
