31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 साल बाद रानी मुखर्जी ने किया खुलासा, -14 डिग्री में कराया गया था शूट, किसिंग करते समय जम गए थे होंठ, भाई गोद में उठा कर ले गया था घर

Kabhi Alvida Naa Kehna: बॉलीवुड इंडस्ट्री में रानी मुखर्जी और शाहरुख खान की ‘कभी अलविदा ना कहना’ का गाना 'तुम ही देखो ना ये, क्या हो गया' शूट के दौरान किसिंग सीन में एक्ट्रेस के होंठ बर्फ से जम गए थे। एक्ट्रेस को और क्या क्या झेलना पड़ा था, जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। चलिए आपको बताते हैं सब कुछ

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Feb 02, 2024

rani_mukerji_romance_with_srk_shooting_kank_song.jpg

Kabhi Alvida Naa Kehna: बॉलीवुड इंडस्ट्री में रानी मुखर्जी और शाहरुख खान की केमिस्ट्री को लोग आज भी याद करते हैं। दोनों स्टार्स की फिल्म कभी अलविदा ना कहना भी इनके रोमांटिक अंदाज के लिए जानी जाती है। इस फिल्म के शूट के दैरान का एक किस्सा है जो काफी हैरान करने वाला है।

-14 डिग्री में शूट किया गया था गाना
बॉलीवुड इंडस्ट्री में रानी मुखर्जी और शाहरुख खान की ‘कभी अलविदा ना कहना’ ये फिल्म शादीशुदा जिंदगी में बेवफाई पर बनाई गई थी और इसमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया था। इस मूवी में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी पर 'तुम ही देखो ना ये क्या हो गया तुम्हारा हूं मैं और तुम मेरी' गाना शूट किया गया था। इस गाने में रानी मुखर्जी ने बहुत खूबसूरत लाल रंग की शिफॉन साड़ी पहनी थी और आपको जानकर हैरानी होगी कि ये गाना -14 डिग्री में शूट किया गया था।


रानी मुखर्जी ठंड से जम गई थीं, भाई गोद में उठा कर ले गए थे
रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘तुम ही देखो ना गाने की शूटिंग के दौरान मैं सचमुच जम गई थी और चल भी नहीं सकती थी, तब मेरा चचेरा भाई अयान मुझे उठाकर कार तक ले गया था, क्योंकि मैं पूरी तरह से जम गई थी, उन्होंने ये भी बताया था कि आपने गाना देखा होगा तो मेरे लिप्स सिंकिंग के दौरान जमे हुए थे, हालांकि बाद में जब ये शूट हुआ तो यह काफी सिजलिंग लग रहा था। वहीं, करण जौहर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि-14 डिग्री में शूटिंग करने के साथ ही मैं चाहता था कि उस गाने में बारिश भी की जाए, लेकिन बारिश मशीन वहां तक पहुंचने से पहले ही बर्फ बन गई थी. हमारे हेल्थ सेफ्टी डिपार्टमेंट ने भी कहा कि ये बहुत रिस्की है आप उन्हें मार डालेंगे क्या. हालांकि, जब ये गाना बड़े पर्दे पर आया तो वाकई इसने दर्शकों का दिल जीत लिया और शाहरुख और रानी मुखर्जी की केमिस्ट्री एक बार फिर लोगों को खूब पसंद आई।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस आर्थिक तंगी से हुए मजबूर? लॉस एंजेलिस वाला 150 करोड़ का छोड़ा घर

फिल्म में शामिल थे ये सुपरस्टार्स
कभी अलविदा ना कहना फिल्म करण जौहर के डायरेक्शन में बनी थी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी, शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन, किरण खेर और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार शामिल थे। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। आज भी इस फिल्म को देख कर लोग स्टार्स की एक्टिंग से इम्प्रेस हो जाते हैं, और फिल्म के गाने में थिरकने लगते हैं।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग