
Salman and Rani
बॉलीवुड में सलमान खान ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी शादी को लेकर सभी चिंतित रहते हैं। वहीं सलमान खान कभी भी अपनी शादी के बारे में कुछ भी कहने से बचने की कोशिश करते हैं। अब सलमान की करीबी दोस्त अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने सलमान की शादी को लेकर बडा खुलासा किया है। बता दें कि सलमान खान को बच्चों से बहुत प्यार है। सलमान ने पहले अपने एक साक्षात्कार में भी कहा था कि अगर वे शादी करेंगे तो सिर्फ बच्चों के लिए। रानी मुखर्जी ने सलमान खान को सबके सामने शादी को लेकर राय दे दी। रानी मुखर्जी ने सलमान खान के शो बिग बॉस के मंच पर सबके सामने एक बात कह दी, जिसे सुनकर सब दंग रह गए।
दरअसल रानी मुखर्जी अपनी आगामी फिल्म हिचकी के प्रमोशन के लिए सलमान खान के शो में पहुंची थी। रानी ने शो के दौरान सलमान से ऐसा कुछ कहा कि एक बार तो उन्हें भी हिचकी दिला दी। बता दें कि सलमान और रानी बहुत अच्छे दोस्त हैं इसलिए वो पूरे शो के दौरान एक दूसरे की टांग खींचते हुए दिखाई दिए। शो के दौरान रानी ने सलमान से पूछा कि शादी कब कर रहे हो।
जैसा कि सलमान हमेशा करते हैं, उन्होंने इस सवाल से बचने की कोशिश की और सर झुका कर हंसने लगें। इस पर रानी ने कहा कि सलमान को शादी स्किप कर देनी चाहिए और सीधे पिता बन जाना चाहिए। तो सलमान ने कहा कि शादी स्किप कर बच्चे को जिंदगी में लाने का रानी का आईडिया बुरा नहीं है। इसके बाद सलमान और रानी ठहाके लगाकर हंसने लगे। बता दें कि रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी 23 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रानी एक टीचर बनी है जिसको हक्लाने की बीमारी है। फिल्म 'हिचकी' को सिद्धार्थ मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं।
Published on:
06 Jan 2018 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
