21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थडे पर रानी ने ओपन लेटर में किए कई खुलासे, केक काटने से किया मना

उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि मां बनने के बाद भी वह क्यों फिल्मों में काम कर रही है

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Mar 21, 2018

Rani Mukherjee

Rani Mukherjee

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने अपने 40वें जन्मदिन पर एक लेटर लिखा है। उनका यह लेटर यश राज फिलम्स के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। इस पत्र में रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड सफर के बारे में खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि मां बनने के बाद भी वह क्यों फिल्मों में काम कर रही है।

लगातार 22 साल काम करना सुखद:
रानी मुखर्जी ने इस पत्र में लिखा है कि 40 की उम्र होना काफी अच्छा अनुभव देता है। साथ ही उन्होंने लिखा 22 साल लगातार काम करना काफी सुखद है। रानी ने पत्र में सभी फिल्ममेकर्स का शुक्रिया अदा किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'इतने सालों में मिला प्यार और प्रोत्साहन काफी अहम है। हमें ऐसे काम कम ही करने को मिलते हैं, जिनसे समाज में कुछ बदलाव ला सकें और मुझे ऐसा मौका मिला इसलिए इस मामले में मैं भाग्यशाली रही हूं।'

हर दिन खुद को साबित करना होता है:
रानी मुखर्जी ने कहा, 'अभिनेत्रियों को हर दिन खुद को साबित करना होता है। मुझे इस बात का देर से अहसास हुआ कि मेरा जन्म एक्ट्रेस बनने के लिए हुआ है।'

महिलाएं पैसा बटोरने वाली कमोडिटी नहीं:
रानी का कहना है कि बॉक्स आॅफिस के लिए महिलाएं पैसा बटोरने वाली कमोडिटी नहीं होती हैं। उनका कहना है कि महिलाओं का करियर काफी छोटा हो जाता है। शादीशुदा महिला के लिए ये और भी मुश्किल होता है।

काम जारी रखूंगी:
रानी का कहना है कि एक शादीशुदा अभिनेत्री जो एक मां भी होती है, उसके सपने लक्ष्य और उम्मीदें भेदभाव का शिकार हो जाती हैं। उनका कहना है कि इसी भेदभाव और सोच को बदलने के लिए मां बनने के बाद भी एक्टिंग जारी रखी। साथ ही उन्होंने वादा किया कि वह आगे काम करना जारी रखेंगी।

'हिचकी' के प्रमोशन में बिजी:
रानी मुखर्जी 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उनकी कमबैक फिल्म का नाम है 'हिचकी'। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं।

केक काटने से किया मना:
रानी मुखर्जी के बर्थडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो दुबई का है, जहां रानी अपनी बेटी आदिरा चोपड़ा के साथ गई थीं। दरअसल एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी के लिए एक पिंक कलर का केक लाया गया। यह केक गुलाब की पत्तियों से सजा था। साथ ही उस पर गोल्डन रंग का खूबसूरत क्राउन बना था। यह केक रानी मुखर्जी को इतना पसंद आया कि उन्होंने इस केक को काटने से इंकार कर दिया। हालांकि आग्रह किए जाने पर रानी ने यह केक काटा।