
Rani Mukherjee
बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'हिचकी' के प्रमोशन में वयस्त चल रही हैं। इस फिल्म को रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म कहा जा रहा है। इससे पहले वह 'मर्दानी' में नजर आई थी। अपनी आगामी फिल्म के प्रचार के दौरान रानी मुखर्जी ने ऐसी बात कह दी कि हर कोई चौंक गया। दरअसल एक साक्षात्कार के दौरान रानी मुखर्जी से बॉलीवुड कलाकारों की सैलरी को लेकर सवाल किया गया था। इस पर रानी मुखर्जी ने कहा कि आजकल तो ऐसे कलाकार भी इंडस्ट्री में हैं, जिन्हें एक्टिंग नहीं आती लेकिन पैसे की मांग करते हैं।
पैसों के लिए बॉलीवुड में नहीं आई हूं:
रानी मुखर्जी ने कहा कि वह पैसों के लिए बॉलीवुड में नहीं आई हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने काम को एन्जॉय करना चाहती हैं और खुश रहना चाहती है। इसी वजह से वह इंडस्ट्री में आई हैं।
माता—पिता रखते हैं पैसों का हिसाब:
रानी मुखर्जी ने कहा कि उनके पैसों का पूरा हिसाब किताब उनके माता—पिता रखते हैं।
रिबन काटकर भी पैसा कमा लेते हैं:
रानी ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी कलाकार हैं, जिन्हें एक्टिंग नहीं आती लेकिन पैसों की मांग करते हैं। यहां तक की कुछ अभिनेता और अभिनेत्रियां रिबन काटकर भी पैसा कमा लेते हैं। उन्हे यह समझना चाहिए कि अभी उन्हें अपने फील्ड में और बेहतर करने की जरूरत है।
पति के काम में नहीं देती दखल:
रानी ने कहा कि वह अपने पति आदित्य चोपड़ा के काम में कभी दखल नहीं देती। उन्होेंने कहा,'मैंने सिर्फ अपने पति के प्रोडक्शन हाउस में मदद की है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह हम मेहनत करते हैं उस प्रकार हमारी उपलब्धियां हमारी हैं, और उनकी उपलब्धियां उनकी हैं। बता दें कि रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' 23 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिलहाल रानी अपनी इस फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं।
Published on:
12 Mar 2018 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
