
भारतीय महिला हॉकी टीम कप्तान रानी रामपाल ने आमिर खान से की गुजारिश, कहा- मेरी मदद करें
मुंबई। भारतीय महिला हॉकी की कप्तान रानी रामपाल ( Rani Rampal ) को हाल ही में देश का चौथा सबसे बड़ा अवार्ड 'पद्मश्री' ( Padam Shree ) दिया गया है। इस अवार्ड को मिलने पर रानी ने सभी का शुक्रिया अदा किया है। खास बात यह है कि रानी को 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट आॅफ द इयर' ( World Game Athlete Of The Year) के लिए भी नॉमिनेट किया गया है।
रानी ने आमिर खान ( Aamir Khan ) को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा,'आमिर सर, मेरे लिए 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट आॅफ द इयर' में नॉमिनेट होना सम्मान की बात है। उन्होंने आगे कहा, 'क्या आप हमें इस दंगल में जिताएंगे।' आपसे निवेदन है कि आप इस लिंक को शेयर करें। अपना वोट काउंट करने के लिए दो बार वोट करें।'
आमिर ने भी इस रिक्वेस्ट को स्वीकारते हुए अपने अकाउंट से रिप्लाई करते हुए लिखा, 'आपको अवार्ड की जरूरत नहीं है, आप पहले से ही स्पेशल हैं। आपके जीवन में सर्वश्रेष्ठ के लिए शुभकामनाएं। हमारी छोरियां किसी से कम है क्या? आपको बता दें रानी ने देश के लिए 200 से ज्यादा मैच खेले हैं। टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने के लिए टीम की ओर से उनके प्रयास सराहे गए हैं।
पद्मश्री मिलने पर रानी ने कहा देश के चौथे बड़े नागरिक सम्मान मिलने पर मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मैं इस अवार्ड को अपनी पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ को डेडीकेट करती हूं।
Published on:
26 Jan 2020 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
