
रंजीत
Ranjeet Movie: बॉलीवुड में खलनायक की जब भी बात होती है, तो रंजीत का नाम सबसे ऊपर आता है। उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाए। वो भी हीरो से लड़ते नजर आए, तो कभी हीरोइनों को परेशान करते।
मगर पहली फिल्म के बाद रंजीत के पिता ने एक्टर के साथ ऐसा किया कि वो आज भी इसे याद करते हैं। हुआ यूं के उनके खुद के पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया। ये किस्सा उन्होंने एक इंटरव्यू में सुनाया था।
‘द कपिल शर्मा शो’ में रंजीत ने इस किस्से को साझा किया था। उन्होंने इसे याद करते हुए कहा- "जब मैंने अपनी पहली फिल्म शर्मीली की थी, तो मेरे पापा ने मुझे घर से निकाल दिया। वो मुझ पर नाराज थे क्योंकि फिल्म में मैंने राखी के साथ छेड़छाड़ की थी। उन्हें लगा जैसे उनके बेटे ने उनका नाम खराब कर दिया हो।"
रंजीत ने आगे कहा- "सीन में मुझे राखी के कपड़े फाड़ते और बाल खींचते हुए दिखाया गया था। मेरे पापा बोले- अगर तुम्हें एक्टिंग ही करनी थी, तो डॉक्टर, पुलिस या हीरो की भूमिका क्यों नहीं चुनी? ये कैसा रोल है?"
इसके बाद उन्होंने रंजीत को घर से चले जाने को कहा था। उन्होंने एक अन्य इंटरव्यू में अपने करियर के बारे में बातें की थी। उन्होंने कहा था-“मैं फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर रहा हूं। मैंने अपनी शर्तों पर जिंदगी जी है। मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। एक खलनायक की छवि के बावजूद, मैं इन सभी सालों में कभी किसी विवाद में शामिल नहीं हुआ। मैं कह सकता हूं कि मैंने बहुत शालीनता से जिंदगी जी है।”
आज भले ही रंजीत को लोग एक शानदार अभिनेता और क्लासिक विलेन के रूप में जानते हैं, लेकिन उनके अभिनय की ताकत इतनी प्रभावशाली थी कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी विलेन समझने लगे थे।
Updated on:
19 Apr 2025 03:48 pm
Published on:
19 Apr 2025 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
