8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“शर्मीली के सीन के बाद पापा ने कहा था ये क्या कर दिया बेटा!” फेमस बॉलीवुड विलेन रंजीत

Ranjeet Movie: बॉलीवुड के फेमस विलेन रंजीत ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि कैसे पहली ही फिल्म करने के बाद उनके पिता बहुत नाराज हुए थे, जानिए फिर उन्होंने क्या किया।

2 min read
Google source verification
Ranjeet-actor-real-life-story-after-Sharmeelee-his-father-threw-him-out-of-house

रंजीत

Ranjeet Movie: बॉलीवुड में खलनायक की जब भी बात होती है, तो रंजीत का नाम सबसे ऊपर आता है। उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाए। वो भी हीरो से लड़ते नजर आए, तो कभी हीरोइनों को परेशान करते।

मगर पहली फिल्म के बाद रंजीत के पिता ने एक्टर के साथ ऐसा किया कि वो आज भी इसे याद करते हैं। हुआ यूं के उनके खुद के पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया। ये किस्सा उन्होंने एक इंटरव्यू में सुनाया था।

यह भी पढ़ें: 38 साल बाद श्रीनगर में फिल्म की वापसी, BSF के साथ ‘ग्राउंड जीरो’ देख इमरान हाशमी क्या बोले?

शर्मीली फिल्म के बाद रंजीत से खफा हो गए पिता

‘द कपिल शर्मा शो’ में रंजीत ने इस किस्से को साझा किया था। उन्होंने इसे याद करते हुए कहा- "जब मैंने अपनी पहली फिल्म शर्मीली की थी, तो मेरे पापा ने मुझे घर से निकाल दिया। वो मुझ पर नाराज थे क्योंकि फिल्म में मैंने राखी के साथ छेड़छाड़ की थी। उन्हें लगा जैसे उनके बेटे ने उनका नाम खराब कर दिया हो।"

यह भी पढ़ें: 20 साल बाद शाहरुख खान के साथ दिखेगी इस एक्टर की जोड़ी, सुहाना वाली ‘किंग’ में हुई एंट्री

पिता को इस बात से पहुंची ठेस

रंजीत ने आगे कहा- "सीन में मुझे राखी के कपड़े फाड़ते और बाल खींचते हुए दिखाया गया था। मेरे पापा बोले- अगर तुम्हें एक्टिंग ही करनी थी, तो डॉक्टर, पुलिस या हीरो की भूमिका क्यों नहीं चुनी? ये कैसा रोल है?"

यह भी पढ़ें: Hina Khan कश्मीर में कर रहीं कैंसर से रीकवरी, तस्वीरें शेयर कर फैंस से की ये गुजारिश

'मेरा कोई गॉडफादर नहीं था'

इसके बाद उन्होंने रंजीत को घर से चले जाने को कहा था। उन्होंने एक अन्य इंटरव्यू में अपने करियर के बारे में बातें की थी। उन्होंने कहा था-“मैं फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर रहा हूं। मैंने अपनी शर्तों पर जिंदगी जी है। मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। एक खलनायक की छवि के बावजूद, मैं इन सभी सालों में कभी किसी विवाद में शामिल नहीं हुआ। मैं कह सकता हूं कि मैंने बहुत शालीनता से जिंदगी जी है।”

दमदार अभिनेता रंजीत

आज भले ही रंजीत को लोग एक शानदार अभिनेता और क्लासिक विलेन के रूप में जानते हैं, लेकिन उनके अभिनय की ताकत इतनी प्रभावशाली थी कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी विलेन समझने लगे थे।