25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामायण की इस एक्ट्रेस का किया अपमान तो बॉलीवुड के विलन ने दिया करारा जवाब

फिल्म 'दिल जंगली' के ट्रेलर में 80 के दशक के सीरियल 'रामायण' में मंथरा का किरदार निभाने वालीं ललिता पवार का मजाक उड़ाया गया है

2 min read
Google source verification
ramayan

ramayan

ये पहली बार नही हुआ जब किसी फिल्म में किसी पुराने एक्टर का मजाक न उड़ाया गया हो। कभी शम्मी कपूर तो कभी देव आनंद और कभी ओमपुरी को लेकर मजाक बनाया जाता रहा है। इसी कम्र में एक बार फिर फिल्म 'दिल जंगली' के ट्रेलर में 80 के दशक के सीरियल 'रामायण' में मंथरा का किरदार निभाने वालीं ललिता पवार का मजाक उड़ाया गया है। हाल ही में फिल्म 'दिल जंगली' ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर में एक एक्टर अपनी को-एक्टर से कहता है - 'दिल से आपको कहना चाहता हूं, आप न वो एक्ट्रेस जैसी लगती हो बिल्कुल', एक्ट्रेस पूछती है, जेनिफर लोपेज?', एक्टर जवाब देता है - 'न न न न, ललिता पवार ... काणी!' ट्रेलर में अभिनेत्री ललिता पवार के अपमान करने वाले डायलॉग पर अपने जमाने के मशहूर खलनायक रंजीत ने आपत्ती जताई है।

खलनायक रंजीत ने की आलोचना :
अपने जमाने में हिरोइनों की नाक में दम करने वाले रंजीत ने कहा कि,"ऐसा बोलने वाले कौन हैं, उन्हें पकड़ना चाहिए। ललिता जी जैसे सीनियर, ग्रेट एक्टर्स का सम्मान किया जाना चाहिए। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।" खराब बोलने या किसी और पर लांछन लगाने से फिल्में नहीं चलतीं। यहां तक उन्होंने इस फिल्म को बनाने वाले फिल्ममेकर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज की फिल्मों का स्टैंडर्ड बहुत गिर गया है। अब काम करने में भी हमें शर्म आती है।"

सेंसर बोर्ड भी करता है अनदेखा :
रंजीत ने तो सेंसर बोर्ड पर भी गुस्सा निकाल दिया। उन्होंने कहा कि अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री ललिता जी की अगर आंख खराब भी हो गई थी तो क्या हुआ? सैकड़ों फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया, फिर दिव्यांग होना कौन-सा गुनाह है। सेंसर बोर्ड भी ध्यान नहीं देता। वहां भी सिफारिशी लोग भरे पड़े हैं, स्पेशलिस्ट्स नहीं हैं।"

अपने जमाने की थी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस :
हमेशा निगेटिव रोल करने वाली ललिता अपने जमाने की बेहद खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती थीं। यहीं नहीं उन्होंने उस जमाने में कई बोल्ड फोटोशूट भी कराए। आपको ये जान कर हैरानी होगी कि उनकी एक्टिंग और बोल्डनेस के चलते उन्होंने अपने समय की सारी हिरोइनों को पीछे छोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें

image