
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर रातोंरात स्टार बनी रानू मंडल (Ranu Mandal) आजकल काफी सुर्खियों में है। एक वक्त ये था जब रानू मंडल को कोई नहीं जानता था और वो रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपने घर का खर्च चलाती थी। वहीं आज जब रानू की किस्मत बदल ली तो शायद वक्त के साथ रानू मंडल भी अपनी असलियत भूल गई। बीते दिनों रानू मंडल ने अपने एक फैन पर खूब भड़क गई थी। जिसके बाद उनका ये वीडियो वायरल (Viral video) होने लगा।
View this post on InstagramKya se kya hogaye dekhte dekhte 🙇 #ranumondal
A post shared by Our Vadodara (@clickers_of_vadodara) on
वहीं अब रानू मंडल अब मीडिया से भिड़ती हुई दिखाई दी। इस वीडियो में देखा गया कि जब मीडिया की एक रिपोर्ट ने रानू से सवाल किया कि आपको इतने बड़े पैमाने पर सफलता मिली है... इसी बीच रानू पहले तो अपने बैग से निकालकर कुछ खाती हैं और फिर इधर-उधर देखकर कहती हैं कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया। इसके बाद रिपोर्टर अपने सवाल को दोबारा पूछती है। उनके चेहरे के हाव भाव बताते हैं कि उन्हें सवालों से कोई फर्क नहीं पड़ता। इस वीडियो में रानू के घमंड को देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा उतारा और रानू को काफी खरी खोटी भी सुनाई।
Published on:
09 Nov 2019 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
