
Lata Mangeshkar and Ranu Mandal
रानू मंडल (Ranu Mandal) अब घर-घर में पहचाने जाने लगी हैं। एक वक्त का था जब वह रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना पेट भरती थीं। लेकिन सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल होने के बाद किस्मत ही बदल गई। अब वह बॉलीवुड सिंगर बन चुकी हैं। बता दें कि रानू मंडल ने लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नग्मा है' गाया था। इसी गाने के वीडियो से वह फेमस हुईं। जब रानू की आवाज लता मंगेशकर तक पहुंची तो स्वर कोकिला ने रानू को नकल ना करने की सलाह दे डाली।
लता मंगेशकर के इस कमेंट के बाद कई लोग उनसे नाराज भी हो गए थे। हालांकि रानू ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। हाल में रानू का पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' रिलीज हुआ। इस गाने के लॉन्च इवेंट पर वह सज-धज कर पहुंची। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से भी खुलकर बात की। इस दौरान उनसे लता मंगेशकर के कमेंट के बारे में सवाल किया गया।
लता के कमेंट के सवाल पर रानू ने कहा,'मैं बचपन से लता जी के गाने गाते आई हूं। लता जी के गाने मुझे बहुत पसंद हैं। लोग मुझसे कहा करते थे कि मेरी आवाज लता जी से मिलती है, मैं अपने आपको इसलिए भाग्यशाली मानती हूं।' वहीं रानू से पहले हिमेश ने कहा था, 'मुझे देखना होगा कि लता जी ने ये कमेंट किस नजरिए को ध्यान में रखते हुए किया है। मैं ऐसा महसूस करता हूं कि किसी सिंगर की नकल करना काम नहीं आता है। लेकिन मैं ये भी मानता हूं कि किसी से प्रेरणा लेना भी बेहद जरूरी है। रानू को ऐसी प्रतिभा जन्म से ही मिली है, वो लता जी से प्रेरित हैं। मुझे नहीं लगता है कि रानू ने किसी की आवाज को कॉपी किया है।'
Published on:
14 Sept 2019 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
