31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रानू मंडल का नया गाना: इस बार उदित नारायण, हिमेश रेशमिया, पायल देव के साथ गाया रोमांटिक सॉन्ग

रानू मंडल ( Ranu Mondal ), उदित नारायण ( Udit Narayan ), पायल देव ( Payal Dev ) और हिमेश रेशमिया ( Himesh Reshammiya ) का नया गाना 'कह रही है नजदीकियां' ( Keh Rahi Hai Nazdeekiyaan ) का वीडियो सामने आया है।

2 min read
Google source verification
रानू मंडल का नया गाना: इस बार उदित नारायण, हिमेश रेशमिया, पायल देव के साथ गाया रोमांटिक सॉन्ग

रानू मंडल का नया गाना: इस बार उदित नारायण, हिमेश रेशमिया, पायल देव के साथ गाया रोमांटिक सॉन्ग

मुंबई। रानू मंडल ( Ranu Mondal ) का एक और गाना सामने आया है। इस गाने में हिमेश रेशमिया ( Himesh Reshammiya ) के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज गायक उदित नारायण ( Udit Narayan ) भी उनके साथ सुर मिलाते नजर आ रहे हैंं। साथ ही पायल देव ( Payal Dev ) भी रानू का साथ दे रही हैं। हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम पर ये गाना शेयर किया है।

ये है नया गाना

सोशल मीडिया पर हिमेश रेशमिया ने एक पोस्ट शेयर की है। इसमें रानू मंडल, उदित नारायण, पायल देव के साथ नया गाना रिकॉर्ड करते देखे जा रहे हैं। नए गाने का टाइटल है 'कह रही है नजदीकियां' ( Keh Rahi Hai Nazdeekiyaan )। हिमेश ने इस पोस्ट में लिखा,' मेरी क्रिएटिव सोच कहती है कि इस क्लासिक रोमांटिक गाने के लिए इंडस्ट्री के यूनिक और टेलेंटेड लोगों को साथ लेना चाहिए। ये गाना उनकी नई मूवी 'हैप्पी हॉर्डी और हीर' के लिए रिकॉर्ड किया गया है।

पहला गाना हुआ वायरल

बता दें कि रानू मंडल का पहला आधिकारिक सॉन्ग 'तेरी मेरी कहानी...' ( Teri Meri Kahani ) लांच हो चुका है। हिमेश रेशमिया के साथ गाया ये गाना पहले ही वायरल हो चुका है। ये गाना भी हिमेश की अपकमिंग मूवी 'हैप्पी हॉर्डी और हीर' का है।

गौरतलब है कि रानू मंडल राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर के गाने गाकर अपना पेट पाल रहीं थीं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और उनकी किस्मत चमक गई।