
नई दिल्ली | रानू मंडल (Ranu Mondal) हाल ही में कानपुर के एक इवेंट में पहुंची जिस दौरान उनका मेकओवर भी किया गया और उन्होंने रैंप पर वॉक किया। रानू की मेकअप वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फिर उनको ट्रोल किया जाना शुरु कर दिया गया। दरअसल, रानू की जो मेकअप (Ranu Mondal Makeup Video) में तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई वो एडिटेड थे लेकिन रानू का घनघोर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। हाल ही में रानू का मेकओवर करने वाली मेकअप आर्टिस्ट संध्या ने वायरल फोटोज़ को फेक बताकर रियल तस्वीरें जारी की थीं। अब उन्होंने रानू के मेकअप का पूरा का पूरा वीडियो शेयर कर दिया है और उनका रियल मेकअप वाला फेस सामने लाया है।
View this post on InstagramA post shared by sandhyasmakeover (@sandhyasmakeover) on
संध्या ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिखाया गया है कि रानू मंडल (Ranu Mondal) का मेकअप कैसे किया गया। मेकअप आर्टिस्ट ने बताया कि रानू का मेकअप करने में कितनी मेहनत लगी लेकिन फेक फोटोज़ ने सब कुछ बिगाड़ कर दिखाया गया। संध्या ने रानू की असली फोटो जारी कर कहा- आप दोनों तस्वीरों में खुद देख लें कि कितना फर्क है। फोटो को एडिट करके पेश किया गया। उनपर सारे जोक्स और ट्रोल्स ठीक हैं। हम भी हंसे लेकिन किसी को तकलीफ पहुंचाकर हंसना गलत है। अब शायद आप असली और नकली में फर्क कर पाएंगे।
रानू मंडल (Ranu Mondal) का कानपुर के इवेंट में धमाकेदार स्वागत किया गया था। उनका मेकअप किस तरह से किया गया ये भी वीडियो में साफ तौर पर दिखाया गया। बता दें कि हाल ही में रानू मंडल (Ranu Mondal) पर ट्रोलिंग को लेकर भुवन बाम (Bhuvan Bam) ने भी उनका सपोर्ट किया है। उन्होंने रानू को समझने के लिए कहा है। भुवन ने कहा- रानू मंडल इस तरह के माहौल में कभी नहीं रही उनके लिए ये सब नया है उन्हें सब समझने में थोड़ा वक्त लगेगा। उनको इस तरह ट्रोल करना गलत। रानू मंडल इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। उनकी सिंगिंग से इम्प्रेस होकर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने का ऑफर दिया था जिसके बाद रानू के सारे गाने हिट हुए हैं।
Published on:
21 Nov 2019 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
