
Ranu Mondal
रेलवे प्लेटफॉर्म के पास गाना गाकर गुजारा करने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) इन दिनों बुलंदियों को छू रही हैं। 'एक प्यार का नगमा है' गाना गाकर रानू कुछ ऐसे पॉपुलर हुईं कि हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए गाना गाने का मौका दिया है। बॉलीवुड सिंगर बनने के बाद रानू की बेटी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है। हर कोई उसको भला बुरा बोल रहे हैं।
पहले खबरें आई थीं कि रानू मंडल की बेटी उन्हें कई साल पहले छोड़कर चली गई थीं। जब रानू मंडल की बेटी ने उनका साथ छोड़ा था तब उनकी उम्र करीब 50 साल थी। खास बात यह थी कि उनका कोई कमाई का कोई जरिया भी नहीं था। ना ही उनके पास कोई ऐसी संपत्ति थी जिसके सहारे उनकी जीविका चल पाती।
जब रानू मंडल सोशल मीडिया पर मशहूर होने लगी तो सालों पहले दूर जा चुकी बेटी वापस लौट आई। मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते करीब 10 सालों से रानू अकेले ही गुजर-बसर कर रही हैं। इस दौरान उनकी हालत इतनी खराब हुई कि रेलवे स्टेशन पर भीख मांगकर दो-जून की रोटी जुटानी पड़ी।
View this post on InstagramA post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh) on
जब उनकी बेटी लौटी तो उन्होंने पूरी खुशी के साथ उसे गले लगा लिया था। यूजर्स ने आरोप लगाया कि बेटी ने उन्होंने इसलिए छोड़ दिया था कि उनके पास पैसे नहीं थे और वह अच्छी नहीं दिखती थीं। हालांकि रानू मंडल ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है। खबरों के अनुसार, सलमान खान रानू मंडल का मुंबई में रहने का भी इंतजाम करने वाले हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सलमान एक 55 लाख रुपये का फ्लैट रानू को गिफ्ट करने वाले हैं।
Updated on:
30 Aug 2019 09:18 pm
Published on:
30 Aug 2019 09:15 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
