
रणवीर-आलिया की फ़िल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का लुक टेस्ट आया सामने
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की फाइनल रिलीज डेट भी रिलीज हो चुकी है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर और एक गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम 'तुम क्या मिले' है। इस गाने में रणवीर और आलिया की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी। अब इस फिल्म से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है। दरअसल, रणवीर और आलिया का टेस्ट लुक सामने आ गया है। जिसमें दोनों बेहद कमाल दिख रहें हैं।
करण जौहर ने शेयर की तस्वीर
हाल ही में करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रोकी और रानी की प्रेम कहानी के लुक टेस्ट की तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों में रणवीर रॉकी और आलिया रानी के किरदार में दिख रहीं है। बता दें कि आलिया ने ग्रीन साड़ी पहनी हुई है और वह काफी खूबसूरत लग रही है। इस फिल्म के टीजर को रिलीज करने के बाद फिल्म का गाना रिलीज किया गया जिसे लोगों ने अपना भरपूर प्यार दिया। फिल्म रिलीज की बात करें तो 28 जुलाई फिल्म रिलीज की जाएगी। फिल्म की खास बात ये है कि इसमें शबाना आज़मी, जया बच्चन और धर्मेंद्र भी नजर आएंगे। कई सालों के बाद धर्मेंद्र और जया बच्चन की अदाकारी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।
Published on:
01 Jul 2023 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
