
ranveer singh and deepika padukone
कुछ दिनों से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ब्रेकअप की खबरे सामने आ रही थी। लगता है अब ये सिर्फ एक अफवाह बनकर रह गई है। जी हां बिलकुल इस वीडियो को देखकर आपको भी लगेगा की उनका ब्रेकअप सिर्फ एक गलत खबर थी। इस वीडियो में जिस तरह रणवीर और दीपिका एक दूसरे के साथ कोजी हो रहे हैं। कहना गलत नहीं होगा की वे दिन प्रतिदीन एक दूसरे के और क्लोज आते जा रहे हैं।
दीपिका और रणवीर के किस करते हुए फोटो हुई वायरल
अभी कुछ दिन पहले की ही तो बात है जब एक फैन ने सोशल मीडिया पर उनकी किस करते हुए फोटो लीक कर दी है।
ये तस्वीर जब से सोशल मीडिया पर आई थी तहलका मचा रही थी। इस तस्वीर में रणवीर दीपिका को काफी पैशनेटली किस कर रहे हैं।
Their vogue issue shoot
— Versatile Fan (@versatilefan) August 12, 2017
5 Years Of Deepveer ♥ pic.twitter.com/R6o0Om8Bjj
एक इंटरव्यू में रणवीर ने की थी दीपिका के किस की तारीफ
इस फोटो को देखकर एक इंटरव्यू भी याद आता है जब रणवीर ने कहा था कि दीपिका काफी अच्छी किसर हैं। वैसे फिल्म रामलीला में हम इस जोड़े की एसी कैमिस्ट्री देख चुके हैं।
एक बार फिर साथ दिखेंगे रणवीर- दीपिका
अगर फिल्मी करियर की बात की जाए तो बहुत जल्द ये जोड़ा निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में नज़र आएगा। इस फिल्म में रणवीर एक खलनायका का किरदार निभाते वहीं दीपिका रानी पद्मावती का किरदार निभाती दिखेंगी। इस फिल्म में रणवीर और दिपिका के अलावा चॅाकलेटी बॅाय शाहिद भी राजा का किरदार निभाते नज़र आएंगे। अब देखना दिल्चस्ब होगा कि आने वाली इस फिल्म में बॅालीवुड की ये तिगड़म क्या धमाल मचाती है।
Updated on:
23 Aug 2017 11:56 am
Published on:
23 Aug 2017 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
