
deepika padukone
अभिनेता रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) ने अभिनेत्री व अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) को एक 'चीजी लवर', कहा है, क्योंकि उन्होंने अभिनेता लिए कुछ 'बड़े-बड़े' पिज्जा बनाए हैं। रणवीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपने घर के रसोई में क्या पक रहा है इसकी कुछ झलकियां साझा कीं। साझा की गई वीडियो में रणवीर कह रहे हैं, 'आज तो मैं दीपिका के हाथ के बड़े-बड़े पिज्जा खाउंगा।'
वहीं अगली तस्वीर में दीपिका को पिज्जा पर चीज डालते देखा जा सकता है, जिस पर रणवीर उन्हें चीजी लवर कह रहे हैं। तस्वीर पर रणवीर ने लिखा है, 'यह चीजी लवर है'।
इसके बाद अभिनेता ने 'पद्मावत' अभिनेत्री के हाथों से बनी पिज्जा की तस्वीर साझा की। वहीं एक पुरानी तस्वीर भी इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा की गई थी, जिसमें दीपिका और प्रतिष्ठित इतालवी शेफ पाओला बेसेती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में वह कह रहे हैं कि 'दीपिका क्लासिकली ट्रेंड हैं।' ऐसा पहली बार नहीं है, जब अभिनेता ने दोनों के बारे में कुछ जानकारी साझा की हो, इससे पहले भी वह लॉकडाउन के दौरान कई पोस्ट डाल चुके हैं।
Published on:
12 Apr 2020 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
