scriptranveer singh film 83 teaser launched, see here | आखिरकार रिलीज हुआ 83 का टीजर, Trailer के इंतजार में Ranveer के फैंस | Patrika News

आखिरकार रिलीज हुआ 83 का टीजर, Trailer के इंतजार में Ranveer के फैंस

locationनई दिल्लीPublished: Nov 26, 2021 02:16:18 pm

Submitted by:

Shivani Awasthi

आखिरकार 83 का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का इंतजार फैंस पिछले दो साल से कर रहे हैं। आखिरकार 83 के निर्माताओं ने आइकॉनिक क्रिकेट ड्रामा का टीजर रिलीज कर दिया है।

film 83
film 83
आखिरकार 83 का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का इंतजार फैंस पिछले दो साल से कर रहे हैं। आखिरकार 83 के निर्माताओं ने आइकॉनिक क्रिकेट ड्रामा का टीजर रिलीज कर दिया है। हालांकि ट्रेलर के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार औऱ करना होगा। बता दें कि 24 दिसंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में आ जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज की जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.