27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय, आमिर के बाद रणवीर का सामने आया लॉकडाउन का लुक, नए अवतार का वीडियो वायरल

अभिनेता रणवीर सिंह का लॉकडाउन के बीच नया लुक आया सामने, वीडियो हुआ वायरल...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

May 10, 2020

ranveer_singh-2.jpg

लॉकडाउन के दौरान सभी अपने घरों में रह रहे हैं। जिसके चलते बॉलीवुड सेलेब्स भी सैलून और पार्लर नहीं जा रहे हैं। पिछले दिनों अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) , कार्तिक आर्यन ( Kartik Aryan ) और आमिर खान ( Aamir Khan ) सहित कई स्टार्स की तस्वीरें सामने आई थी, जिनमें उनकी बड़े बाल, दाढ़ी और मूछों में सफेदी साफ झलक रही थी। अब लॉकडाउन के बीच रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) का अनशेव लुक भी सामने आया है।

वायरल हुई तस्वीर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रणवीर सिंह की लाइव चैट के इन वीडियोज में वो बड़ी दाढ़ी और लंबे बालों के साथ काफी हॉट नजर आ रहे हैं। हालांकि, इससे पहले रणवीर सिंह 'रामलीला' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों में बड़ी दाढ़ी के साथ नजर आ चुके हैं। हालांकि, इसके बाद से वे अपने लुक को मेनटेन किए हुए थे। लेकिन अब रणवीर का जो लुक सामने आया है कि उसमें उनकी दाढ़ी और मूंछ बेतरबीत ढंग से बढ़ी नजर आ रही है।

'83' की रिलीज पर संकट
रणवीर सिंह की फिल्म '83' 10 अप्रेल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते सिनेमाघर बंद होने के चलते ये संभव नहीं हो पाया। इसलिए निर्माताओं को 83 की रिलीज को पोस्टपोन करना पड़ा। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह मूवी कब रिलीज होगी।