30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणवीर के लिए LUCKY हैं दीपिका, शादी से पहले मिली ये बड़ी खुशखबरी!

जब से रणवीर और दीपिका की शादी की खबरों ने रफ्तार पकड़ी है रणवीर की जिंदगी में खुशियां आ गईं हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Apr 10, 2018

ranveer singh and deepika padukone

ranveer singh and deepika padukone

स्टार रणवीर सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रणवीर को जल्द ही दादा साहेब एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उनको यह अवार्ड इस साल ब्लॅाक बस्टर फिल्म 'पद्मावत' में 'खिलजी' के किरदार के लिए दिया जाएगा। यकीनन खलनायक के तौर पर रणवीर ने यह किरदार पूरी ईमानदारी के साथ निभाया है।

दीपिका और रणवीर के लिए ये साल खास

खास बात यह है कि जब से रणवीर और दीपिका की शादी की खबरों ने रफ्तार पकड़ी है रणवीर की जिंदगी में खुशियां आ गईं हैं। यह साल उनके लिए बेहद खास है क्योंकि इस साल की शुरुआत इन दोनों ने 'पद्मावत' जैसी हिट फिल्म देकर की। और अब साल के अंत में यह दोनों शादी कर लेंगे।

रणवीर की इस बात से नाखुश हैं पिता

रणवीर सिंह एक फिल्म के लिए 7-8 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। इस बात से उनके पिता काफी नाखुश हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर ने बताया था,'मैं इसलिए और ज्यादा रुपए कमाना चाहता हूं क्योंकि मेरे पिता भी मुझसे हमेशा यही शिकायत करते हैं कि मैं अपनी पॉपुलेरिटी की तुलना में बहुत कम पैसे कमाता हूं। इसलिए मैं हिंदी फिल्मों से ज्यादा रुपए कमाना चाहता हूं।'

तारीख के साथ वेन्यू भी फाइनल
रणवीर और दीपिका जब से मालदीव में छुट्टियां बिताकर वापस आए हैं तभी से उनकी शादी की अपडेट्स सुनने को मिल रही हैं। तारीख के साथ-साथ वेन्यू भी तकरीबन फाइनल किया जा चुका है। पहले दीपिका और रणवीर डेस्टिनेशन वेडिंग चाहते थे। लेकिन रणवीर की फैमिली मुंबई में ही शादी करवाना चाहती है। कहा जा रहा है कि शादी मुंबई के किसी 5 स्टार होटल में होगी।

मां और बहन के साथ कर रही हैं शॅापिंग
शादी की शॅापिंग भी जोरों-शोरों से चालू है। कुछ दिन पहले दीपिका को अपनी मां और बहन के साथ ज्वैलरी की शॉपिंग करते भी स्पॉट किया गया था। इतना ही नहीं दीपिका रणवीर की फैमिली के साथ भी शॅापिंग करने जा चुकी हैं। इस वक्त दीपिका ने 3-4 महीने की छुट्टी ले रखी है। हालांकि इसकी वजह वह अपना बैक पेन बता रही हैं। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि यह ब्रेक शादी की वजह से लिया गया है।

रणवीर और दीपिका की अपकमिंग फिल्में
जल्द ही रणवीर सिंह एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'गली ब्वॅाय' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा दीपिका इन दिनों ब्रेक पर हैं और जल्द ही वह निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ अपनी अगली फिल्म में जुट जाएंगी। इस फिल्म में वह माफिया क्वीन 'सपना दीदी' का किरदार अदा करेंगी। फिल्म में दीपिका के अलावा एक्टर इरफान खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग