
Ranveer and deepika
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों इसी वर्ष शादी रचा सकते हैं। मीडिया में खबरें आ रही हैं कि ये दोनों स्विट्जरलैंड में सात फेरे लेंगे। हालांकि अभी तक इस बारे में दोनों स्टार्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
अभी कुछ भी आॅफिशियल नहीं:
हाल में रणवीर सिंह ने एक मैगजीन को दिए साक्षात्कार में अपनी शादी से के बारे में बात की। उनका कहना है कि ये सभी बातें सिर्फ कयासों पर आधारित है। अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं है। रणवीर ने कहा कि अभी वह और दीपिका अपने काम में व्यस्त चल रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इन दिनों दीपिका अपनी बैक प्रॉब्लम की वजह से भी काफी परेशान है।
छत पर चढ़कर चिल्ला—चिल्लाकर करेंगे घोषणा:
शादी की तारीख और जगह के बारे में उन्होंने कहा कि फिलहाल यह तो नहीं कह सकते कि फ्यूचर में यह किस दिन होगा और कौनसी डेट पर होगा। उन्होंने कहा कि अगर कभी इस बारे में कोई घोषणा होगी, तो वह छत पर चढ़ कर चिल्ला-चिल्ला के यह घोषणा करेंगे।
'गली बॉय' की शूटिंग में व्यस्त:
बता दें कि रणवीर सिंह फिलहाल जोया अख्तर की आगामी फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में वह एक रैपर की भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही वे रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म 'सिंबा' के रीमेक में भी नजर आएंगे। वहीं दीपिका पादुकोण विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म में नजर आएंगी। अभी इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है। बता दें कि इस फिल्म में दीपिका के साथ अभिनेता इरफान खान लीड रोल में नजर आएंगे। फिलहाल इरफान विदेश में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं। उनको न्यूरो एंडोक्राइन नाम की बीमारी हो गई है। उनके विदेश से लौटने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
Published on:
09 Apr 2018 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
