
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलासा किया है। रणवीर का कहना है कि वह अपनी लाइफ से खुश हैं और पत्नी दीपिका से टाइम मैनजमेंट भी सिख रहे हैं। रणवीर सिंह बताते हैं कि 'मैं समय प्रबंधन को लेकर दीपिका से काफी टिप्स लेता हूं, ऐसा इसलिए है क्योंकि वह अपने इंडस्ट्री से जुड़े काम और पर्सनल लाइफ को बिल्कुल परफेक्ट तरीके से मैनेज करती हैं। दीपिका टाइम मैनेजमेंट में मास्टर हैं।"
एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह ने कहा, "फिलहाल, मैं अपने करियर में व्यस्त हूं, व्यस्तता के बीच अपना पसंदीदा काम करना लग्जरी से कम नहीं है, इसमें किसी का दोष नहीं है, लेकिन फिर भी मैं वह सब कुछ करता हूं जिससे मुझे प्यार है, जो मुझे अच्छा लगता है..लेकिन अब मैं सब चीजों को मैनेज करने की दिशा में काम कर रहा हूं"
View this post on Instagramआया पोलीस !!! 👮🏽♂️💪🏽 @itsrohitshetty
A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on
रणवीर पत्नी दीपिका को लेकर कहते हैं, "मैं अपनी पत्नी दीपिका को आंख बंद कर के फॉलो कर रहा हूं, दीपिका समय प्रबंधन में परफेक्ट हैं, मैंने इसे बेहतर बनाने के लिए कुछ टिप्स भी लिए हैं"
View this post on InstagramDP 2.0! Original तो ... मेरे पास है! ;) #twomuchtohandle @deepikapadukone @madametussauds
A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on
बता दें, रणवीर ने हाल ही में आगामी फिल्म 83 की शूटिंग पूरी की है। फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे रणवीर ने काफी कड़ी मेहनत की है। रणवीर की रियल लाइफ पत्नी दीपिका फिल्म में कपिल देव की पत्नी का किरदार निभा रही है। ये फिल्म अगले साल 10 अप्रेल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Published on:
21 Oct 2019 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
