1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका के एक्स की वजह से मिला था रणवीर सिंह को पहला रोल, 8 साल बाद खोला राज

रणवीर सिंह के करियर की शुरुआत 2010 में फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से हुई थी। इस फिल्म में पहली बार रणवीर अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Mar 18, 2018

ranveer singh

ranveer singh

आज बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टरों में रणवीर सिंह का नाम गिना जाता है। थोड़े ही समय में रणवीर ने बॉलीवुड में अपनी धाक जमा ली है। 'रामलीला' से लेकर 'पद्मावत' तक में दर्शकों ने उनके अभिनय को काफी सराहा है। उनकी पिछली फिल्म 'पद्मावत' में उनके निभाए रोल अलाउद्दीन खिलजी को काफी पसंद किया गया। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी उनके निभाए इस किरदार की तारीफ करने से खुद को नही रोक पाए थे।

रणवीर सिंह के करियर की शुरुआत 2010 में फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से हुई थी। इस फिल्म में पहली बार रणवीर अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे। लेकिन बहुत कम लोगो को पता होगा ये फिल्म पहले रणबीर कपूर को ऑफर हुई थी। गौरतलब है कि रणबीर कपूर और दीपिका कभी खास दोस्त हुआ करत थे।

एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह ने बताया कि - 'फिल्म के लिए पहले रणबीर कपूर से भी बात की गई थी और उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। उसके बाद हजारों लड़कों के ऑडिशन लिए गए। यशराज फिल्म्स एक नए चेहरे की तलाश कर रहा था और इस तरह यह रोल मुझे मिला' रणवीर ने कहा - 'मैं न तो कोई वीडियो में दिखा और न ही कभी मॉडलिंग की। अचानक से रोल मिलना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं था। करीब 3 साल तक हाथ में पोर्टफोलियो लेकर घूमा।'

रणवीर ने बताया कि उनके लिए ये सब आसान नहीं रहा। एक और अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म में लेते हुए आदित्य चोपड़ा ने कहा था कि 'तुम कुछ खास अच्छे नहीं दिखते हो, तुम्हें अच्छी एक्टिंग करने पड़ेगी।'

मूवी रिलीज होने के बाद का अनुभव को साझा करते हुए रणवीर ने बताया, 'जब फिल्म रिलीज हुई, तो अगले दिन ही मैं फेमस हो गया। मेरे लिए सब कुछ सपने जैसा था। उस दिन से लेकर आज तक मुझे लगता है कि मैं एक सपने को जी रहा हूं।

आज रणवीर सिंह को बॉलीवुड में 8 साल पूरे हो चुके हैं। इन सालों में रणवीर ने एक से बढ़कर एक सुपरहीट फिल्में देकर पूरे फिल्म जगत में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया है।