
Ranveer Singh Welcomes Abhinandan But Say Dont Forget Pulwama
विंग कमांडर Abhinandan को 27 फरवरी को दोनों देशों के विमानों के बीच हवाई संघर्ष होने पर उनके मिग 21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पाकिस्तान द्वारा पकड़ लिया गया था। वह लगभग तीन दिन Pakistan की कैद में रहे। पर अब अभिनंदन लौट आए हैं। उनके वापस लौटने की खुशी पूरा देश मना रहा है। बॅालीवुड स्टार्स भी ट्वीट के जरिए अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं। इसपर हाल में बॉलीवुड एक्टर Ranveer Singh का भी रिएक्शन सामने आया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिनंदन की घर वापसी का स्वागत किया है। एक्टर ने लिखा, ' वेलकम होम अभिनंदन। आपकी वीरता सर आंखों पर। आप पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं।'
लेकिन रणवीर सिंह ने अभिनंदन का सिर्फ स्वागत ही नहीं किया है बल्कि शहीदों की शहादत न भूलने का भी संदेश दिया है। इंडिया टुडे से बात करते हुए रणवीर ने कहा, ''गली बॉय' उसी दिन रिलीज हुई थी जिस दिन पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। फिल्म को मिला रिस्पॉन्स यकीनन बेहद खास था। मुझे ऐसा लग रहा था मानो मैंने दुनिया जीत ली हो। लेकिन इसके बाद जो हुआ मैं उससे काफी परेशान और विचलित हो गया था। मेरे अंदर काफी गुस्सा था।'
रणवीर ने आगे कहा,' देश आज खुश है और मैं भी बेहद उत्साहित हूं। लेकिन मैं इस सब से काफी परेशान हूं जो बीते दिनों हुआ। आपको समझ नहीं आता कि आम आदमी होने के नाते आप क्या कर सकते हैं ऐसे हालातों में हम सिर्फ घर पर बैठ कर देश के हालातों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं। आज बहुत खुशी का दिन है लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए जो बीते दिनों पुलवामा में हुआ।'
Published on:
02 Mar 2019 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
