23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झूठी निकली रणवीर के ‘डॉन’ बनने की खबर, ‘डॉन 3’ के मेकर्स ने किया लीड एक्टर का ऐलान

हाल में ऐसी खबर सामने आई थी कि Don की अगली किस्त में Shahrukh Khan कुछ नीजि कारणों से दिखाई नहीं देंगे।

2 min read
Google source verification
ranveer-singh-will-not-become-don-shahrukh-khan-will-work

ranveer-singh-will-not-become-don-shahrukh-khan-will-work

बॉलीवुड के गलियारों में काफी समय से फिल्म Don 3 को लेकर गॉसिप चल रही हैं। कभी ऐसी खबर सामने आती है कि Don की अगली किस्त में Shahrukh Khan कुछ नीजि कारणों से दिखाई नहीं देंगे। तो वहीं दूसरी तरफ ऐसी भी खबरें रहीं कि अब Shahrukh की जगह Ranveer Singh अगले डॉन के तौर पर नजर आएंगे और लीड एक्ट्रेस के तौर पर Priyanka Chopra नहीं बल्कि Deepika Padukone दिखेंगी। हालांकि अब इन सारी खबरों को अफवाह करार दिया जा रहा है। फिल्म से जुड़े ऩए अपडेट के अनुसार अभी आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की गई है।


फिल्म से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, 'शाहरुख खान डॉन सीरीज का चेहरा है नाकि रणवीर सिंह। आखिर यह खबर आई कहां से कि अब 'डॉन 3' में रणवीर सिंह दिखाई देंगे। यह पब्लिसिटी करने का नया पैंतरा मालूम पड़ता है। 'डॉन 3' जब भी बनती है इसका फेस शाहरुख खान ही होंगे। वही इस फेंचाजी के ब्रेंड अंबेंसडर है। इस समय लोग सिर्फ यह चाहते हैं कि शाहरुख खान इस पर रिएक्ट करें। जो अभी हो नहीं रहा है। इस समय फरहान के दिमाग में 'डॉन 3' को लेकर कोई आइडिया भी नहीं है। लोग यह सोच रहे हैं कि इस मुद्दे पर फरहान या शाहरुख कुछ बोलेंगे । हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है। '

जब जोया अख्तर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा अटपटा जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'ना तो मैं फरहान अख्तर हूं, ना ही शाहरुख खान और ना ही रितेश सिधवानी।'