28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शबाना आजमी के बाद रैपर बादशाह की कार का हुआ एक्सिडेंट, बाल-बाल बची जान

रैपर बादशाह की कार का हुआ एक्सिडेंट, बाल-बाल बची जान....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Feb 04, 2020

rapper badshah car accident

rapper badshah car accident

पिछले दिनों बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी कार एक्सिडेंट में बाल-बाल बची थी। अब रैपर और सिंगर बादशाह Rapper and Singer Badshah। सोमवार सुबह बादशाह Badshah Car Accident पंजाब के सरहिंद से दिल्ली की ओर नेशनल हाइवे पर कार से जा रहे थे। इस दौरान राजपुरा सरहिंद बाइपास पर पुल का निर्माण चल रहा था और घनी धुंध के कारण ड्राइवर साफ नहीं दिख रहा था जिसके चलते कार सीमेंट की स्लैब पर जा चढ़ी।

एयरबैग ने बचाई जान
इस घटना में बादशाह की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, बादशाह सुरक्षित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सिडेंट होते ही बादशाह की गाड़ी का एयरबैग खुल गया, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई।

नहीं था कोई साइन बोर्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमेंट की बनी स्लैब को पुल के निर्माण के चलते टर्न के पास रखा गया था और वहां पर कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगा। सरहिंद जीटी रोड़ पर सोमवार को घनी धुंध के चलते कई वाहन टकरा गए थे।

बाहशाह के हिट सॉन्ग
बादशाह 'डीजे वाले बाबू, 'वखरा स्वैग', 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है', 'आज रात का सीन', 'कर गई चुल', 'काला चश्मा' और 'बेबी को बेस पसंद है' जैसे कई ब्लॉकबस्टर गानों और रैप के लिए जाने जाते हैं। उनके पिछले साल आए 'लड़की पागल है', 'मुन्ना बदनाम हुआ' और 'बैड बॉय' जैसे गाने भी सुपरहिट रहे। इन दिनों वह फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' में अपने गाने 'गर्मी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।